Friday, March 4, 2011

बस से गिरकर युवक घायल

 ओढां,
    पन्नीवाला बस स्टेंड के नजदीक एक युवक बस से गिरकर घायल हो गया। गंभीर घायलावस्था में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ओढ़ां पुलिस ने संदीप कुमार पुत्र नंदराम निवासी पन्नीवाला मोटा के बयान पर बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
    यह जानकारी देते हुए हैडकांस्टेबल दाताराम ने बताया कि संदीप कुमार के अनुसार उसके मामा का लड़का 20 वर्षीय सुनील निवासी रावतसर राजस्थान सिरसा में कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करता है और वो उनके पास गांव पन्नीवाला मोटा में रहता है। गुरुवार को सुनील पन्नीवाला के बस स्टेंड से चौटाला से सिरसा जाने वाली प्राईवेट मालवा बस नंबर एचआर-57-3880 में पिछली खिड़की से चढ़ा। बस चालक गिरधारी लाल निवासी रामगढ़ ने पन्नीवाला बस स्टेंड के पीछे सेठ खेतरपाल के खेत के निकट अचानक ब्रेक लगा दिए जिस कारण सुनील खिड़की से नीचे लटक गया और सवारियों के शोर मचाने पर काफी आगे जाकर चालक ने बस को रोका जिस कारण सुनील के सिर और कान पर चोटें आई। संदीप ने बताया कि वो मोटरसाइकिल पर बस के पीछे आ रहा था कि उसने सुनील को उठाकर सिरसा के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां से डाक्टर राजकुमार ने उसकी सीरीयस हालत को देखते हुए उसे सर्वोदय अस्पताल हिसार रैफर कर दिया और अभी तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment