Saturday, March 5, 2011

20वीं वार्षिक एथलीट मीट का रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन

सिरसा 5 मार्च।  राजकीय महिला बहुतकनीकि कालेज में चल रही 20वीं वार्षिक एथलीट मीट का आज दोपहर बाद रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन हो गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन को बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य एस.के.शर्मा मुख्यअतिथि थे। खेल मैदान में पहुंचने पर प्राचार्य एस.के.शर्मा का खिलाडिय़ों एवं आयोजनकर्ताओं द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि ने मैदान में जाकर अंतिम प्रतियोगिता रस्साकस्सी का शुभारभ किया। यह प्रतियोगिता आरकेटैक्ट एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागों के बीच हुई। इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर विभाग की टीम ने जीत का परचम लहराया। उपस्थित जन समूह व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एस.के.शर्मा ने कहा कि इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए जिस प्रकार अनुशासन का परिचय दिया है निश्चित रूप से वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षकों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। आज हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। पूरी प्रतियोगिताओं में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया और कम्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा कविता को दूसरा स्थान मिला इसी श्रेणी में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा पूजा को तीसरा स्थान मिला। आज हुई प्रतियोगिताओं में पगबांधा दौड़ की 100 मीटर रेस में रजनी व प्रियंका ने प्रथम स्थान हासिल किया। पूनम व प्रवेश ने दूसरा तथा पूनम तथा सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। चाटी रेस में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अनिता ने प्रथम, ओएमसीए की सपना ने द्वितीय, आरकेटैक्ट की चंद्रकलां ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर लोहर्डल रेस में सुमन ने पहला, पूजा ने दूसरा व सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में इलैक्ट्रानिक्स ने प्रथम, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पूजा ने दूसरा व इलैक्ट्रानिक की सरोज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विजेताओं को मुख्यअतिथि ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रमाणपत्र दिए। सम्मान समारोह में कालेज के खिलाडिय़ों व अन्य छात्राओं ने विजेताओं का तालियों की गडग़ड़ाहट की साथ स्वागत किया। समापन से पहले कालेज के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृति प्रस्तुतियां दी और नृत्य व गानों से समां बांध दिया। इस अवसर पर आयोजन संयोजक हरजिंद्र सिंह, खेलों के चेयरमैन आर.पी. सिंह, अनिल बब्बर, डीएसओ बलवीर सिंह, सुभाष शर्मा, कर्मवीर सिंह, अनिता बांसल, महिपाल सिंह, जोगेद्र सिंह, रमेश कुमार, वीरेंद्र वधवा, विपुल पंत, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रम, जसवीर सिंह, हरिदास सहित कॉलेज स्टाफ के सदस्य व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment