Friday, March 4, 2011

ज्वाइट एक्शन कमेटी ने हरियाणा भर में आगामी 7 एवम 8 मार्च को उपमण्डल स्तर पर 2 घण्टे के प्रदर्शन की घोषणा की


सिरसा 
हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वाइट एक्शन कमेटी के आहवान पर गत 2 फरवरी को  बिजली कर्मचारियों की ऐतिहासिक हडताल होने के बावजुद सरकार की ओर से कर्मचारियों की अनदेखी कर्मचारियों के रोष को बढावा दे रही है। जिसे देखकर ज्वाइट एक्शन कमेटी ने आगामी आन्दोलन की घोषणा भी कर दी है। उक्त वक्तव्य एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन के डिप्टी चीफ  ओरगेनाईजर विजय पाल जाखड़ ने प्रैस विज्ञप्ति में कही । उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों की इडताल को सहज से ले रही है हरियाणा भर में हुई उक्त हडताल के आंकडे सरकार के पास जा चुके है। नेकिन सरकार की ओर से ज्वाइट एक्शन कमेटी के द्वारा दिये गये मांग पत्र पर सरकार की किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न आने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष को देखते हुए ज्वाइट एक्शन कमेटी ने हरियाणा भर में आगामी 7 एवम 8 मार्च को उपमण्डल स्तर पर 2 घण्टे के प्रदर्शन की घोषणा की है। जोकि आगामी आन्दोलन की शुरूआत है। इसके पश्चात 25 मार्च को डिविजन स्तर पर प्रदर्शन किये जाएगें । सरकार की अनदेखी इसी प्रकार चलती रही तो 6 अप्रैल से सर्कल स्तरिय प्रर्दशन शुरू कर दिये जाएगें। जिसकी सुचना हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वाइट एक्शन कमेटी द्वारा सरकार व पावर सैक्टरी को पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। जाखड़ ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन को हल्के से न ले । अन्यथा आगामी आन्दोलन जो 15 मई को होने वाली बिजली कर्मचारियों की रैली में कहीं ज्वंाइट एक्शन कमेटी द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल जैसा  फैसला लेने पर मजबूर न हो तथा उपरोक्त आन्दोलन की अनदेखी सरकार के लिए महंगा साबित हो सकती है । जिसकी जिम्मेवारी सरकार व बिजली प्रशासन की होगी ।

जारीकर्ता:-      विजय पाल जाखड़     94163-55570
      

No comments:

Post a Comment