Saturday, March 5, 2011

दो दिवसीय 20 वीं वार्षिक एथेलिट मीट शनिवार को रोचक चरण में

सिरसा, 5 मार्च-राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में चल रही दो दिवसीय 20 वीं वार्षिक एथेलिट मीट शनिवार को रोचक चरण में पहुंच गई। संस्थान के प्राचार्य एसके शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीत हार दो ही पहलू होते हैं मगर हारने वाले को भविष्य में बेहतर तैयारियों के साथ जीतने की कवायद में जुटना चाहिए वही विजेता खिलाडी को भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम चमकाने के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में 80 मीटर बाधा दौड़ हुई जिसमें  सुमन ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं सुनीता व कविता क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। इसी प्राकर शॉटपुट मुकाबलों में कविता ने प्रथम स्थान जबकि मोनिका व मनदीप ने सयुंक्त रूप से दूसरा स्थान तथा ज्योति श्योराण को तीसरा स्थान मिला। चार गुणा 200 मीटर रिले दौड में इलेक्टा्रेनिक्स की सुमन, नीलम, सरोज, ज्योति श्योराण व सुमन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कंप्यूटर टे्रड  की  पूजा, किरण, प्रिया यादव, कविता तथा प्रियंका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में ओएमसीए टे्रड की पूनम, सरोज, सपना, सुनीता सुनीता कुमारी की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के शिक्षक आरपी सिंह, हरजिंद सिंह, महीपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, अनिल बब्बर, रमेश कुमार, अनीता बंसल, बलबीर सिंह, भावना, वीरेंद्र वधवा, विपुल पंत, जोगेंद्र सिंह व सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment