Friday, March 4, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-04.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने विधानसभा में अपने अभिभाषण में बताया कि घरेलू उत्पाद में
हरियाणा देष भर में पहले स्थान पर है।
ऽ  हरियाणा के गन्नौर क्षेत्र से विधायक कुलदीप ष्षर्मा को सर्वसम्मति से हरियाणा विधान सभा का अध्यक्ष
चुना गया।
ऽ  आज हरियाणा विधान सभा में विपक्ष ने सदन का कार्यकाल बढ़ाये जाने के मुद्दे पर वाक आउट किया।
ऽ  सी बी आई ने आज जस्टिस निर्मल यादव तथा चार अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार विरोधी कानून के
अंतर्गत चंडीगढ़ की विषेष सी बी आई अदालत में चार्ज ष्षाीट दायर की।

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के अभिभाषण के साथ षुरू हो गया।
राज्यपाल ने सदन को बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था बीते वर्षों के वित्तीय दबाव से निकल कर मंदी से उबर
रही है वर्ष 2010-11 में राज्य अकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 9 प्रतिषत और प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि 7.2
प्रतिषत रहने की सम्भावना है। उन्होने अपने भाषण में कहा कि 2010-11 में राजस्व प्राप्तियां 23.7 प्रतिषत की
दर में बढ़ने की सम्भावना है जबकि वर्ष 209-10 में यह दर 13.8 प्रतिषत थी।
उनहोने कहा कि हरियाणा विकास का एक नया प्रतीक बन गया है। नैषनल कांउसिल फार एप्लाइड इकनोमिक
रिर्सच की नई अनुसंधान अध्ययन रिर्पोट के अनुसार वर्ष 1999-2000 के स्थिर मूल्यों पर प्रमुख राज्यों के लिए
प्रति व्यक्ति निवल राज्य , घरेलू उत्पाद पर, हरियाणा प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि वर्ष 2007-08 के
मूल्यों पर राज्य का प्रति व्यक्ति घरेलू उत्पाद 59008 रूपए है जोकि राज्यों में सर्वाधिक अंाका गया है। उन्होने
सदन को बताया कि एसोचैम द्वारा प्रकाषित एक और अध्ययन के अनुसार आर्थिक मंदी  केे प्रभाव के बावजूद
हरियाणा में प्रतिभूत निवेष को क्रियान्वित करने की  दर 81 प्रतिषत रही जो मत्वपूर्ण अंतर के साथ देष में
सर्वाधिक है।
राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2010 के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सफलतापूर्वक व ष्षान्तिपूर्ण ढंग
से सम्पन्न करवाए गए है। षिक्षा, समाजिक क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा, ग्रामीण विकास , पर्यावरण, पेयजल
और भू-प्रषासन में सुधार के लिए कईकदम उठाए गए है।
उन्होने कहा कि किसानों और कृषि विकास की ओर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। रबी 2010-11 के दौरान कृषि
विभाग ने सरकारी एजंन्सियों एवं निजी बीज उत्पादकों द्वारा उत्पादित गेहू के प्रमाणित बीजों को फफंूदी नाषकों
से उपचारित करने का कदम उठाया है। सरकार 30 मिट्टी परीक्षण प्रयोगषालाओं के माध्यम से किसानों को
मिट्टी परीक्षण की मुफत सेवा उपलब्ध करवा रही है। राज्यपाल ने कहा कि किसानों को गन्ने का देष में
सर्वाधिक मूल्य दिया जा रही है। करनारल में घरौंडा में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है।
फलों के लिए इसी तरह का केंद्र सिरसा में स्थापित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि हरियाणा में आई बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटा गया है। फसलें खराब  होने पर किसानों को
राहत के रूप में 257.60 करोड़ रूपए दिए गए है।
------------------------------------
राज्यपाल ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और औद्योगिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के प्रति सचेत है।
फैक्टरियों में बड़ी दुर्घटनायें रोकने के लिये आवष्यक उपाय करने के लिये पानीपत और गुडत्रगांव में दो प्रमुख
दुर्घटना जोखिम नियंत्रण  कक्ष तथा गुड़गांव फरीदाबाद में दो औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगषालाए स्थापित की जा
रही है। संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा दी जायगी। महत्वपूर्ण प्राकृतिक
असंाधन जल संरक्षण पर ध्यान करने के लिये वर्ष दो हजार ग्यारह को जल संरक्षएा वर्ष मनाने का निर्णय लिया
गया है। उन्होने कहा कि राज्य के मुख्य जलाध्षयों का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा के गन्नौर से विधायक पेषे से वकील कुलदीप ष्षर्मा को आज सदन द्वारा सर्वसम्मति से विधानसभा का
अध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने उनके नाम का प्रस्ताव किए जाने के बाद संसदीय मंत्री
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके नाम का अनुमोदन किया। गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा के
त्याग पत्र के बाद अध्यक्ष पद रिक्त हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका अध्यक्ष चुने जाने का स्वागत
करते हुए आषा व्यक्त कि वे सदन की मर्यादा को आगे बढ़ायेगे और विपक्ष के नेता ओम प्रकाष चौटाला और
भाजपा के सदन में नेता अनिल विज ने नव नियुक्त अध्यक्ष से सभी सदस्यों से समान व्यवहार करने और सभी की
बात सुनने की आषा व्यक्त की। इसके अलावा वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव , मंत्री किरण चौधरी एवं गीता
भुक्कल एवं अन्यों ने अध्यक्ष से सदन की गरिमा बढ़ाने की आषा व्यक्त की ।
------------------------------------

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष ने सदन का कार्यकाल बढ़ाये जाने के मुद्दे पर वाक आउट किया। हरियाणा
विधानसभा में आज बजट सत्र का कार्य क्रम प्रस्तुत किये जाने पर भाजपा के सदन में नेता अनिल विज ने अध्यक्ष
से बजट सत्र का समय बढ़ाने की मांग की। सत्ता पक्ष के साथ नोक झोक के बीच श्री विज ने कहा कि इतने कम
समय में सभी विधायकों को अपनी बजट रखने का समय नही मिल पायेगा। इनैलों नेता आम प्रकाष चौटाला ने
भी जब यह मुद्दा उठाया तो सत्ता पक्ष द्वारा विरोध किये जाने पर विपक्ष ने सदन से वाक आतुर किया।
------------------------------------

हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन आज हरियाणा की दिवंगत हस्तियों के देहावसान पर षाक
प्रस्ताव पेष किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनैलों नेता ओम प्रकाष चौटाला व भाजपा के सदन में नेता अनिल विज एवं विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अक्रम खान ने हरियाणा की दिवंगत हस्तियों के निधन पर षोक
प्रकट किया । जिनको आज सदन में श्रद्धांजलि महावीर प्रसा, भूतपूर्व मंत्री सरदार हरपाल सिंह, पदम श्री सेठ
किषन दास, सतवीर सिंह मलिक, लाल सिंह भूतपूर्व संसदीय सचिव भागमल, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व
सदस्य अमीर चंद मक्कड़, स्वतंत्रता सेनानी षहीद व अन्य षामिल है। षोक प्रस्ताव के दौरान इनैलों ने देहावसान
कर गये कई किसानों को भी षोक सूची में षामिल करने की मांग की जिस पर सहायक व इनैलों में हल्की नौक
झोंक भी हुई।
------------------------------------

वर्ष 2008 में कैंष अक्ट जज़ डोर मामलें में सी बी आई ने आज जस्टिस निर्मल यादव व चार अन्य के खिलाफ
चंडीगढ़ की विषेष सी बी आई अदालत में चार्ज षीट दायर की  है। यह चार्ज ष्षीट भ्रष्टाचार की रोक थाम व
साजिष कारन के तहत विषेष सी बी आई जज रितु टैगोर की अदालत में दाखिल की गई । गौरतलब है कि यह
चार्ज षीट जज के घर 15 लाख रूपये पहुंचाने के सिसिले के दाखिल की गई हैं विषेष अदालत ने इसकी
सुनवाई 6 अप्रैल को मुकर्टर की है। उस समय निर्मल यादव पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर जज नियुक्त थी।
------------------------------------

फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपूर में सात सात सौ मैगावाट की दो इकाइयों का परमाणु बिजली संयंत्र लगाने के
लिये परमाणु उर्जा निगम ने काम षुरू कर दिया है। राज्य पाल जगन्नाथ पहाड़िया ने आज विधानसभा में दिये
अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2004-05 की 578 लाख यूनिटों की तुलना में इस समय दैनिक 903 लाख यूनिट
बिजली की आपूर्ति की जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण घरेलू और कृषि लोड को अलग करने से ग्रामीण
क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है। राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के समग्र विकास के लिये
राज्य महिला सषक्तिकरण मिषन बनाने का प्रस्ताव हैं साथ ही दो विषिष्ट योजनायें तेजाब से जली तहिलाओं
कह चिकित्सा तथा बलात्कार पीड़िता को वित्तीय मदद देने की है भी स्वीकृत की गई है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment