Tuesday, March 8, 2011

प्रादेशिक समाचार 08.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अर्तंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का भत्ता पांच

हजार रूपये और आंगनवाडी सहायकों का भत्ता 2500 रूपए प्रति माह करने की घोषणा की है।

ऽ  अखिल भारतीय जाट  आरक्षण सघर्ष समिति का आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आदोलन आज

तीसरे दिन भी जारी रहा।

ऽ  हरियाणा सरकार ने एक मार्च 1999 से एक अप्रैल 2010 के  बीच वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के
अंतर्गत पंजीकृत सभी पैशन धारकों की पैशन में अप्रैल 2011 से 50 रूपए मासिक बढ़ोतरी की घोषणा की  है।
ऽ  सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेलमंत्री ममता बनर्जी से राष्ट्रीय राजधानी मैट्रों सेवा का दायरा एन सी आर
तक बढ़ाने की मांग की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके प्रदेश में महिलाओं की शिक्षा और
उनके सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहन देने की घोषणा की  है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन
में महिलाओं के लिए प्रोत्साहनों की घोषणा करते हुये आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का भत्ता तीन हजार रूपये से
बढ़ाकर पांच हजार रूपये करने तथा आंगनवाडी सहायकों का भत्ता 1500 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति
माह करने की घोषणा की है। इस प्रकार आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायक भारत सरकार और राज्य सरकार
द्वारा वृद्धि के बाद जो भत्ता प्राप्त करेगें । उसमें 2000 रूपए और 1000 रूपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वृद्धि से राजकोष पर करीब 23 करोड़ 12 लाख रूपए वार्षिक का अतिरिक्त भार
पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत अनुसूचित जातियों व पिछड़ा वर्ग के सदस्यों
और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफत दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाट अब
माता और पिता के सयुक्त नाम पर पंजीकृत करने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने लाडली सुरक्षा स्कीम के
तहत दी जाने वाली राशि लड़कियों की मॉ के खाते में सीधे जमा करवाए जाने की घोषणा भी की।

हरियाणा सरकार ने एक मार्च 1999 से एक अप्रैल 2010 के बीच वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत
पंजीकृत सभी पैशन धारकों की पैशन अप्रैल 2011 से 500 रूपए से बढ़ाकर 550 रूपए मासिक करने का निर्णय
लिया है, जो इस वर्ष मई में देय होगा। सरकार ने अब गलत ढंग से पैंशन लाभ लिए जाने वालों से 12 प्रतिशत
ब्याज सहित वसूली करने का निर्णय भी लिया है। ऐसे व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य पैशन योजना के तहत लिया
गया कोई लाभ भी वापिस लिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती
गीता भुक्कल ने आज हरियाणा विधानसभा में दी। मंत्री ने बताया कि अब वरिष्ठ नागरिक साठ वर्ष की आयु होने
पर वर्ष में कभी भी पैंशन के लिए आवेदन कर सकते है। उन्हें गांव में सर्वेक्षण टीम के आने का इंतजार नही करना
पड़ेगा। इससे योग्य लाभ पात्रों की पैंशन योजना में नाम छूटने की शिकायतें काफी हद तक कम हो सकेगी।

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समानता और मुक्ति के
लिए संघर्षरत तमाम महिला संगठनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके संघर्षो की सफलता की कामना की
है।
पार्टी राज्य कमेटी की ओर से प्रदेश सचिव इंद्रजीत सिंह ने आज इस आशय कर प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि
हरियाणा में निरंतर गिर रहा लिंग अनुपात अपने आपमें महिलाओं की बिगड़ीती दशा का ही सूचक है जिस पर
समूचे समाज को आत्म परीक्षण करने की जरूरत है।

अखिल भारतीय जाट  आरक्षण सघर्ष समिति का आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आदोलन आज तीसरे दिन
भी जारी रहा। आदोलनकारियों ने कल समिति द्वारा दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेंटम समाप्त होने के बाद आज
हिसार, हांसी और फतेहाबाद आदि में अपने सघर्ष को तेज कर दिया है। आंदोलनकारियों ने आज फतेहाबाद के
गज्जुवाला गांव के पास हिसार लुधियाना  रेलवे ट्रेक, हिसार जयपूर रोड पर भी जाम लगा दिया है। हिसार
रेवाड़ी रेल ट्रेक पर भी आंदोलनकारियों का धरना जारी है। सभी रेल गाड़ियों को भिवानी स्टेशन पर रोक दिया
गया है और कुछ गाड़िया दिल्ली लौटा दी गई है। जाट आदोंलन के परिणाम स्वरूप भिवानी, भटिंडा, सिरसा और
फिरोजपूर के यात्री परेशान हो रहे है।
संघर्ष समिति के हरियाणा इकाई के प्रधान हवा सिंह सांगवान ने कहा है कि वे अपने मांगी माने जाने तक संघर्ष
जारी रखेगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघर्ष समिति ने अपने अल्टीमेंटम को अगले 24 घंटे तक बढ़ा
दिया है। प्रशासन द्वारा आदोंलन समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास फिलहाल सफल नही हुए है। समिति
चाहती है कि केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे आकर बात करें। इस दौरान हरियाणा के बिजली मंत्री श्री
महेन्द्र प्रताप सिंह ने आदोंलनकारियों को रेल मार्ग बाधित न करने की अपील की है।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेलमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष सुझाव रखा है कि राष्ट्रीय राजधानी मैट्रों सेवा का
दायरा एन सी आर तक बढ़ाया जाए । उन्होंने कहा कि इससे एन सी आर के अंतर्गत आने वाले गुड़गांव,
रोहतक, पानीपत, झज्जर, सोनीपत व फरीदाबाद सहित साथ लगते अन्य क्षत्रों में सुविधा उपलब्ध होगी।
श्री हुड्डा ने लोकसभा में हालिया रेल बजट में हाल ही में हुई रेल चर्चा के दौरान यह बात रखी ।
सांसद ने रेलवे मंत्री का संसदीय क्षेत्र में रोहतक, महम, हांसी रेल लाईन का सर्वे को बजट में रखने के लिए
धन्यावाद भी दिया और कहा कि उक्त रेलवे लाईन को सामाजिक जरूरत की परियोजना में भी शामिल कर लिया
जाए।


इतिहास संकलन समिति के प्रान्तीय महामंत्री तथा लेखक स्वर्गीय दामोदर वशिष्ठ की स्मृति में कल आदर्श पब्लिक स्कूल राजौंद में सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कन्या भ्रूणहत्या राष्ट्रीय एकता और नैतिक मूल्यों को उजागर करते हुए सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
------------------------------------

 

No comments:

Post a Comment