Tuesday, March 8, 2011

दुकानों के सामने रखे कृषि औजार ले गए चोर

 ओढ़ां
    ओढ़ां में जीटी रोड पर कालांवाली तिराहे के पास अज्ञात चोर तीन दुकानों के सामने रखे करीब 80 हजार रुपए के कृषि औजार किसी वाहन में लादकर ले गए। पुलिस ने बैल्डिंग का कार्य करने वाले दुकानदार चंद सिंह, कौर सिंह व भोला सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उक्त दुकानदारों ने बताया कि सोमवार की रात को वे अपनी दुकानों के सामने रिपेयर के लिए आए हुए कृषि औजार नरमा बिजाई व चारा काटने की मशीन, पानी उठाने वाला एक बर्मा, लोहा काटने वाली दो कैंची और कुछ लोहे की चादरें प्रतिदिन की भांति दुकानों के सामने छोड़कर घर चले गए। उन्होंने जब सुबह दुकानों पर आकर देखा तो सामान गायब था जिसे कोई अज्ञात चोर ट्रक में डालकर फरार हो गए क्योंकि वहां पर ट्रक के टायरों के निशान पाए गए हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व दुकानों पर पहरा देने वाले चौकीदार को हटा दिया गया है। करीब दो वर्ष पूर्व भी इस मार्केट से टायर व अन्य सामान चोरी हो गया था।
    थाना प्रभारी हीरा सिंह ने आटो मार्केट के सभी दुकानदारों को बुलाकर पहरेदार न लगाने की बावत पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदार चौकीदार को पहरा लगाने के पैसे नहीं देते और एक दुकानदार जिसकी आठ नौ दुकाने हैं वो सिर्फ दो ही दुकानों के पैसे देता था इसलिए पूरा मेहनताना न मिलने के कारण पहरेदार काम छोड़कर चला गया। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को पहरा लगाने के निर्देश दिए। जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि छानबीन जारी है और चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment