Wednesday, March 9, 2011

आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों के बीच खंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न

सिरसा, 09 मार्च। महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सिरसा शहरी कार्यालय प्रांगण में आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों के बीच खंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न करवाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में स्लोगन व हैल्परों में मिट्टी के खिलौने बनाने की प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में मधु ने प्रथम, रीना ने द्वितीय व शकुंतला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से मिट्टी के खिलौने बनाने की प्रतियोगिता में ममता ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय व रजविंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर एस.एच.जी सदस्यों में महिलाओं के अधिकार पर भाषण प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई गई। मेहंदी प्रतियोगिता में मनप्रीत प्रथम, रेखा द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में रेखा प्रथम, ऊषा द्वितीय व गगनदीप तृतीय स्थान पर रही।
    कार्यक्रम में सीडीपीओ दर्शना सिंह ने उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक होने, भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध न करने, बाल विवाह रोकने तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों दूर करने संबंधी विस्तार से जानकारी दी और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में परमजीत, शकुंतला बेदी सहित संबंधित सुपरवाईजर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment