Monday, March 7, 2011

पंचायती भूमि से नाजायज कब्जे हटवाने हटाने का प्रस्ताव डाला

 ओढां,
    ग्राम पंचायत कालांवाली की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन गांव के सरपंच गुरचरण सिंह ठानी की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, पटवारी सतपाल, पंच जंटा सिंह, गुरतेज सिंह, प्रकाश चंद, झंडा सिंह, हंस राज, रेशमा देवी, बलवीर कौर, जसपाल कौर, अंग्रेज कौर और मुख्य शिक्षिका सिमरजीत कौर सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
    इस बैठक में पंचायती भूमि की निशानदेही करवा नाजायज कब्जे हटवाने, गांव की फिरनी को पक्का करने और गंदे पानी की निकासी हेतु नाला बनाने, ओढ़ां कैंचियों से लेकर शमशान घाट तक रास्ते को पक्का करने, आम रास्तों पर पुलियां बनाने, सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने, पीने के पानी हेतु नलकूप लगाने, जिन लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं हैं उनके कार्ड बनवाने तथा कच्ची गलियों को पक्का करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।

No comments:

Post a Comment