Monday, March 7, 2011

बाबा रामदेव महाराज का गुणगान करने से कष्टों का निवारण होता है

सिरसा। बाबा रामदेव महाराज का गुणगान करने से कष्टों का निवारण होता है और बाबा कभी अपने भक्तों को निराश नहीं होने देते। यह बात गत रात्रि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव चोबुर्जा में आयोजित बाबा रामदेव महाराज के जागरण में कही। उन्होंने कहा कि रूणैचा धाम के नीले घोड़े पर सवार बाबा रामदेव की महिमा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में प्रचलित है। जिन्होंने जगह-जगह जाकर शांति व सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया। इस मौके पर पहुंचे गांव के सभी मौजिज लोगों के समक्ष श्री शर्मा ने बाबा रामदेव महाराज के चरणों में ज्योत जगाकर जागरण का शुभारंभ किया। उसके उपरांत फूलों की बरसात की गई। वंदना संगीत विद्यालय एवं जागरण ग्रुप की ओर से राजविंद्र, दिनेश, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, अमन सैनी व प्रदीन ने बाबा के भजनों का सुंदर गुणगान किया। भारी संख्या में पंडाल में पहुंचा ग्रामीण जनसमूह बाबा के भजनों में लीन होकर झूम उठा।
    श्री शर्मा ने भी इस मौके पर बाबा के एक भजन गाकर सभी बाबा के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राम पंचायत चोबुर्जा द्वारा जागरण करवाने की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा ने बतौर सहयोग राशि २१०० रूपये का योगदान भी किया। इस मौके पर गांव के सरपंच जैसा राम, मा. मदन लाल कड़वासरा, राम निवास सैनी, बख्तावर पंच, बुद्ध राम, बलबीर पंच, महेंद्र नांदेवाल, विनोद कुमार, महावीर, तारा चंद्र, सुरेंद्र कुमार, तेजा राम, जगदीश वर्मा, इंद्राज, डॉ. श्याम लाल, साधु राम कड़वासरा, डॉ. विजय सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment