Sunday, March 6, 2011

परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया में परिवर्तन

सिरसा, 6 मार्च। राजकीय नेशनल कॉलेज स्थित इग्नू शाखा के समन्वयक अशोक भाटिया ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया में फेरबदल किया गया है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपना परीक्षा फार्म मैदान गढ़ी, दिल्ली की बजाय इग्नू, 6 सुभाष मार्ग, सुभाष कालोनी, नजदीक होम गार्ड ऑफिस, करनाल के पते पर भेंजे तथा अपना डिमांड ड्राफ्ट भी इग्नू करनाल के नाम से ही बनवाए। उन्होंने बताया कि केवल वहीं विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे जिन्होंने अपनी असाइनमेंट जमा करवा दी है। श्री भाटिया ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने के पश्चात इग्नू सेंटर के समन्वयक से सत्यापित करवाना जरूरी है अन्यथा परीक्षार्थियों का प्रवेश फार्म रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा फीस में 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसलिए विद्यार्थियों को अब प्रति पेपर 60 रुपए का ड्राफ्ट भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment