Tuesday, March 8, 2011

बिजनेस एण्ड मैनेजमैंट विषय पर दो दिवसीय कान्फ्रैंस 10 व 11 मार्च को

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का स्कूल आफ बिजनेस दो दिवसीय बिजनेस एण्ड मैनेजमैंट विषय पर 10 व 11 मार्च को कान्फ्रैंस आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि रिकार्डरस व मैडिकेयर सिस्टमस, चढीगढ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमन जौली मुख्य अतिथि होंगे व एमडीआई, गुडगांव के प्रो एन पी सिंह विशेष भाषण देंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कान्फ्रैंस डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि यह कान्फ्रैंस विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड नम्बर-4 में हो रही है। उन्होने बताया कि दो दिवसीय कान्फ्रैंस में 11 तकनीकी सत्र होंगे जिसमें देश व विदेश से आए शोधकर्ता अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
डीन, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस ने बताया कि इस कान्फ्रैंस में 250 शोधपत्र प्राप्त हुए है उनमे से 82 फुल पेपर व 30 एबस्ट्रेक्सटस है जो एक पुस्तक से प्रकाशित किए जाऐगे। डा महेश चंद गर्ग ने कहा कि इस कान्फ्रैंस में 20 रिसोर्स प्रसन उद्योग व शिक्षा जगत से विशेष रूप से बुलाए गए है। 

No comments:

Post a Comment