Thursday, March 10, 2011

श्री पीरखाना ओढ़ां में वार्षिक दीवान 17 मार्च को

 ओढ़ां
    पुरानी मंडी ओढ़ां में जलघर के निकट स्थित श्री पीरखाना में समस्त सेवादारों के सहयोग से बाबा लखदाता पीर सखी सुल्तान और बाबा हदर शेख मीरां साहिब जी मलेर कोटले वालों का शुभ वार्षिक दीवान 17 मार्च गुरुवार को बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सेवादार लभुराम गर्ग ने बताया कि पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग की देखरेख में आयोजित दीवान का शुभारंभ रात्रि 6 बजे होगा जिसमें आसपास के गांवों सहित बठिंडा, डबवाली, संगत, मानसा, हनुमानगढ़, तपा मंडी, भुच्चों कलां, कालांवाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, संगरिया व मलोट आदि अनेक स्थानों से बाबा जी के श्रद्धालु काफी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाबा जी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी श्रद्धालुओं को परिवार सहित रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि रातभर बाबाजी का अटूट लंगर चलेगा और दूर दूर से पधारी मंडलियां ने बाबाजी का गुणगान किया।

No comments:

Post a Comment