Tuesday, March 15, 2011

फूलकां में आयोजित साप्ताहिक श्री राम कथा में पहुंचे होशियारी लाल शर्मा

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा गत् दिवस गांव फूलकां में आयोजित साप्ताहिक श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम पर पहुंचे और कथा वाचक स्वामी नित्यानंद गिरि महाराज ऋ षिकेश वाले से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर होशियारी लाल शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। इसके अलावा सीआईडी इंस्पैक्टर अजय शर्मा, नाथूसरी चोपटा, खारियां, माधोसिंघाना आदि गौशालाओं के प्रधानों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गौमाता की सेवा ही सच्ची सेवा है। जर्सी गाय का दूध न इस्तेमाल करने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को केवल भारतीय देसी गाय का दूध ही इस्तेमाल में लाना चाहिए।
     फूलकां गांव के श्री स्वामी लक्ष्येश्वराधाम गऊ सेवा सदन में आयोजित की गई राम कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों को श्री राम चंद्र के लंका विजय के उपरांत अयोध्या पहुंचने की कथा का विस्तार पूर्वक व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा ऐसी करनी चाहिए कि सब आपके ऋणी बन जाए। स्वामी जी ने कहा कि दक्षिणा दान देने की बजाय वे भक्तों से केवल बुराईयों दान करने की हमेशा बात कहते हैं। कथा कार्यक्रम के अंत में फूलों की वर्षा की गई। इसके उपरांत भगवान श्री कृष्ण जी की आरती की गई। कथा वाचक में भजन मंडली में संदीप शर्मा व बैनी प्रसाद शर्मा रहे। इस मौके पर डॉ. वीपी तिवाड़ी द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखी गई पुस्तक सर्जम पेथोलॉजी एंड इट्स इंपेक्ट ऑन एनीमल हेल्थ का भी विमोचन स्वामी जी ने अपने हाथों से किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता तिलक चंदेल, गांव फूलकां सरपंच राम प्रताप बाजिया, गौशाला के प्रधान रामेश्वर दास स्वामी, उपप्रधान राम स्वरूप राड, कोषाध्यक्ष देवीलाल सिहाग, सत्यनारायण शर्मा, जगदीश छिंपा, मणीराम छिंपा, हजारी लाल, तेजाराम नंबरदार सहित अनेक भक्तजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment