Thursday, April 7, 2011

बस की चपेट में आई लड़की बाल बाल बची

ओढां
    ओढ़ां बस स्टेंड के नजदीक साइकिल पर सवार एक 12 वर्षीय लड़की बस की चपेट में आकर घायल हो गई। बुधवार की शाम फाजिल्का से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 57 1391 जैसे ही ओढ़ां पहुंची तो साइकिल पर सवार एक 12 वर्षीय लड़की सड़क क्रॉस करते समय उसके सामने आ गई। बस चालक ने लड़की को बचाने के लिए बस को ब्रेक लगाते हुए दांयी ओर मोड़ दिया तथा बस लड़की के साइकिल से टकराती हुई सड़क के मध्य स्थित डिवाइडर पर जा चढ़ी। गांववासियों ने लड़की को तुरंत ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और डाक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी की। इस हादसे में लड़की के माथे पर चोट आई लकिन डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। एकाएक ब्रेक लगने और बस के डिवाइडर से टकराने पर उसमें सवार सवारियों को जोर का झटका लगा लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। सवारियों सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, रमन कुमार व नरेश कुमार आदि ने बताया कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि अगर बस डिवाइडर से न टकराती तो पलट सकती। इसके बाद सवारियों को एक अन्य बस में चढ़ाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

छायाचित्र:  डिवाइडर से टकराई बस।

No comments:

Post a Comment