Saturday, April 9, 2011

किसान रखें संयम, बीज की नही रहने दी जाएगी कमी: भूपेश मेहता

सिरसा, 9 अपै्रल। किसान भाइयों के समक्ष बीटी कॉटन बीज के संदर्भ में आ रही समस्याओं को लेकर हरियाणा प्रदेश किसान खेत मजूदर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता ने मंडी क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न बीज केंद्रों का दौरा कर किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना व अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर किसानों से मुखातिब होते हुए श्री मेहता ने किसान भाइयों से संयम रखने व अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि बीज की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होने कहा कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर व जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया से इस बारे में बात करेंगे तथा जो अधिकारी बीज वितरण कार्य में कोताही बरतेंगे वे उनके बारे में उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। क्योंकि कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शमशेर सिंह सूरजेवाला व सांसद अशोक तंवर की हमेशा यह सोच रही है कि जब देश का किसान व मजदूर वर्ग खुशहाल होगा तभी देश आगे बढेगा। उन्होने कहा कि जितना भला मजदूर व किसान वर्ग का मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया है उतना आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नही किया, जिसको प्रदेश का किसान व खेतमजदूर वर्ग भलीभांति जानता है। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ किसान खेत मजदूर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, अशोक कायत, प्रेम सैनी, अनिल खोथ अरनियावाली, जगतपाल रूपाणा, गुरजंट मोरीवाला, राजेश मैय्या डिंग, पूर्णचंद अहमदपुर, बाबू राम नुहियांवाली, धर्मपाल स्वामी, हंसराज बरूवाली सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment