Thursday, April 7, 2011

छात्रों ने अनुशासन में रह कर परीक्षा दी

बिज्जूवाली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय अहमदपुर दारेवाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की द्वितीय सिमेस्टर परीक्षा शांति पूर्वक समाप्त हो गई है। केन्द्र अधिक्षक दिपक मोंगा व नियंत्रक प्राचार्य भूप सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल तक चलने वाली दसवीं कक्षा की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन हो चूकी है। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल का कोई केस नहीं बना, साथ ही विद्यार्थियों ने अनुशासन में रह कर परीक्षा दी है। रिसालियाखेड़ा के स्कूल में 10वीं के 174 छात्र, अहमदपुर दारेवाला में 10वीं के 300 विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने आते थे।

हर्षोलास के साथ मनाया गणगौर त्यौहार
बिज्जूवाली। गांव बिज्जूवाली व बनवाला में गणगौर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। गणगौर त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए कृष्णा देवी ने बताया कि इस दिन सभी विवाहित व कुमारी कन्याएं व्रत रखती है व गणगौर की कहानी सुनने के लिए इक्कठी होती है तथा कहानी सुनने के बाद अपने बड़ेे-बुर्जगों का आर्शीवाद लेती हैं। उन्होंने बताया कि वे हर साल गणगौर त्यौहार को बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाते हैं। पूजन के बाद गणगौर व भगवान प्रतीमाओं को जल डालती हैं। इस गणगौर त्यौहार के अवसर पर दीपिका बिरट, राजा देवी, दुर्गा देवी, रेनु, मंजु रानी, रेशमा, गीता देवी सहित अनेक महीलाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment