Monday, April 4, 2011

मैडिकल कैंप में 668 मरीजों की जांच

  ओढ़ां
    गांव बनवाला के हाई स्कूल में ग्राम पंचायत व सच्चा सौदा की ओर से मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आरंभ में गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी ने डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मंजू देवी व मोनिका देवी का स्वागत किया। कैंप के शुभारंभ पर डॉ. अशोक कुमार ने जांच हेतु आए हुए मरीजों को बताया कि इस कैंप में हर प्रकार के रोगों की उचित ढंग से जांच होगी तथा जांच के उपरांत मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी।
    कैंप में गांव दारेवाला, नुहियांवाली, रत्ताखेड़ा, गोरीवाला, सादेवाला, बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा व चक्कां आदि गांवों से आए कुल 668 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। इनमें से 435 आंखों के मरीज थे जिनमें से 36 को आप्रेशन के लिए चुना गया और 30 को चश्में दिए गए। इसके अलावा अन्य रोगों से संबंधित 233 रोगियों की जांच की गई। डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिन लोगों के आप्रेशन होने हैं उनके आप्रेशन शाह सतनाम जी अस्पताल में नि:शुल्क किए जाएंगे। इस कैंप को सफल बनाने में ग्रीन एस वैल्फेयर के रामकुमार, रणवीर सिंह, बृजलाल सादेवाला, हंसराज व चाननराम गोरीवाला, जगतार मिठडी, मोमन राम व बलदेव आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment