Wednesday, April 6, 2011

आज चौ. देवी लाल होते तो अन्ना हजारे को मरणव्रत ना करना पड़ता- विश्रोई

सिरसा
जननायक चौ. देवी लाल जी की पुन्यतिथि पर लार्ड शिवा कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित
    स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी की एनएसएस शाखा द्वारा आज दिनांक 6-4-2011 को पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत सरकार जननायक चौ. देवीलाल की पुन्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि डा0 पी.एल. वर्मा, सिविल सर्जन, सिरसा ने किया। तदोपरांत कालेज के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने सर्वप्रथम रक्तदान कर इस महान कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक चौ. देवी लाल जेसे महान पुरूष की पुन्यतिथि पर रक्तदान जैसा महान कार्य करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने कहा कि युगपुरूष चौ. देवीलाल ने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों, किसानों व कमेरे वर्ग के हितों की रक्षा के लिए कुर्बान किया। उन्होंने कहा कि यदि चौ. देवी लाल आज होते तो शायद अन्ना हजारे को आज मरणव्रत ना करना पड़ता। संस्था के महासचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट ने कहा कि जननायक चौ. देवी लाल एक व्यक्ति नही अपितु एक संस्था थे जोकि त्याग, सहिष्णुता, बलिदान, ईमानदारी व नेकनीति की एक जिंदा मिसाल थे। तदोपरांत लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग एवं कालेज आफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और  स्वर्गीय चौ. देवी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया जिसे डा0 कमल जांगड़ा व अश्वनी शर्मा एवं टीम ने एकत्रित किया। अश्वनी शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह था ।  इस अवसर पर कालेज की एनएसएस शाखा के प्रभारी श्री जगतार सिंह, डा0 जितेन्द्र सिंह, डा0 जे.डी. शर्मा, हरपिन्द्र शर्मा, लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमति सत्या गुप्ता, मिस ज्योति सहित सभी शिक्षक एवं सहयोगी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक 8 अप्रैल को
सिरसा, 06 अप्रैल। इनेलो जिला कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में 8 अप्रैल प्रात: 10 बजे जिला इनेलो के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए इनेलो जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक को इनेलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में 11 अप्रैल को बढ़े हुए कलक्टर रेट, बढ़ती हुई महंगाई, घोटालों के विरोद्ध में तहसील स्तर पर किए जाने वाले धरना व प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाऐगी और इस प्रदर्शन के बारे कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन व धरने का नेतृत्व सिरसा के लिए बनाए गए प्रभारी पूर्ण सिंह डाबड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इनेलों के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सभी हल्का व शहरी प्रधान, सभी जिला संयोजक, सभी पूर्व चेयरमैन, सभी नगर पाषर्द, जिला परिषद् अध्यक्ष व सभी सदस्य एवं पंचायत समिति के सभी सदस्य विशेष रूप से भाग लेंगे। जैन ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस बैठक में समय पर पहुंचने का आह्वान किया है।

चौधरी देवी लाल की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई
सिरसा, 06 अप्रैल। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आज इनसो के छात्रों ने भारत  के  पूर्व उप-प्रधानमंत्री एंव हरियाणा के निर्माता जननायक चौधरी देवी लाल की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई और विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। इनसो के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने छात्रों को आह्रवान किया कि वह आम जन कि भलाई के लिए काम करें। विशेषतौर पर समाज के कमजोर व पिछड़ावर्ग के लोगों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि चौधरी देविलाल की नीतियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजली है। इस मौके पर इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद दुहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत, मुनिष ढि़लों, गुलशन मिढ़ा, सुनील मिढ़ा, अभिनव शर्मा, सुदीप पूनियां, गुरसाद,  गंरविन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रवीण अत्री, सुभाष देशवाल, अरविन्द चौटाला, बलविन्द्र सिंह, लखविन्द्र सिंह ,राजवीर सहित सैंकडों छात्रों ने पुष्पाअर्पित किए।

 चौधरी देवीलाल की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई
सिरसा, 06 अप्रैल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल की 10वीं पुण्यतिथि बड़ी श्रद्धापूर्वक सिरसा के चौधरी देविलाल टाऊन पार्क में मनाई गई। इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के प्रचारकों ने अपने प्रवचनों व शब्द कीर्तन द्वारा जननायक चौधरी देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुबह से चौधरी देवीलाल टाऊन पार्क में शहर के गणमान्य व्यक्ति व इनेलो के पदाधिकारी और कार्यकत्र्ताएकत्रित हुए और सभी ने टाऊन पार्क में स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके इस युग के नायक को अपनी श्रद्धांजली दी और उन्हें याद किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पदम जैन ने चौधरी देवीलाल द्वारा राजनीति में रहते हुए दबे कुचले व किसानों और कमेरा वर्ग के लोगों के लिए किए गए कायों को उपस्थित जनसमूह को बताया। सभी लोगों ने चौधर देविलाल  के पद चिह्नों पर चलने व मानवता की भलाई करने का संकल्प लिया। इस सर्वधर्म प्रार्थना में कालांवाली के विद्यायक चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर,  युवा इनेलो नेता महावीर बागड़ी, नगर परिषद् के उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, मनोहर मेहता, जसबीर सिंह जस्सा, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमति कृष्णा फौगाट, प्रदेश उपाध्यक्षा प्रोमिला शर्मा, डा. हरिसिंह शर्मा,  आर.के. भारद्वाज, सुरेैंद्र सिंह वैदवाल, सिरसा पंचायत समिति के अध्यक्ष अशेक मेहता, इकबाल सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान विजय बांसल, रमेश मेहता, गुरदयाल मेहता, महावीर शर्मा, लक्की चौधरी, सुरेन्द्र सचदेवा, विकल पचार, आत्म रोहिला, रमेश मेहता आढ़ती, सत्यव्रत अलडिय़ा, रामसिंह सैनी, नरेन्द्र मेहता, मुकेश रोहिला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment