Saturday, April 9, 2011

दक्षिण हरियाणा विधुत वितरण निगम की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा । गांव धिंगतानिया में आज दक्षिण हरियाणा विधुत वितरण निगम सिरसा के एसई आरके जैन व गांव धिंगतानियां के मौजिज लोगों के बीच एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा भी मौजूद थे। गांव धिंगतानियां में आयोजित बैठक में गांव चौबूर्जा व रंगड़ी पंचायत के मौजिज लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री जैन व श्री शर्मा को तीनों गांव की पंचायत के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मनित किया।  इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र सिंह व जेई सतीश कुमार के साथ गांव धिंगतानियां के सरपंच बलबीर न्यौल, रंगड़ी के सरपंच जगजीत सिंह ढिल्लो व चौबूर्जा के सरपंच जस्साराम भी मौजूद थे।
    गांव धिंगतानियां के ग्रामीणों ने इस मौके पर धिंगतानियां में ३३ केवी सब-स्टेशन स्थापित करने की मांग को लेकर श्री जैन से बातचीत की। ग्राम पंचायत सदस्यों ने बिजली घर के निर्माण हेतू जमीन देने की बात भी कही। श्री जैन ने मौके पर अधिकारियों को बिजली घर का एस्टीमेंट तैयार करके आगामी कार्रवाई हेतू भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर गांव धिंगतानियां व अन्य गांवों से पहुंचे लोगों ने बिजली मीटर को ठीक करवाने, बिजली कटों का शेड्यूल बदलने व अन्य कई बिजली समस्याओं से श्री जैन को अवगत करवाया। जिनमें से कई समस्याओं को श्री जैन ने मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर होशियारी लाल शर्मा ने भी अपनी ओर से बिजली समस्याओं को ठीक करने की हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली उत्पादन तथा वितरण के लिए हर वर्ष बड़ी- बड़ी योजनाओं की घोषणाएं करने के साथ-साथ उन्हें पूरा किया जा रहा है । गांव-गांव तक बिजली पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान श्री जैन पत्रकार ओम प्रकाश सैनी के घर पर आयोजित जलपान कार्यक्रम पर भी गए। इस मौके पर पूर्व सरपंच कृष्ण कंबोज, हेतराम सहारण,ओम प्रकाश पूर्व सरपंच, जसपाल राणा, नसीब सिंह, डॉ. इकबाल सिंह, ओम प्रकाश भांभू, रामेश्वर भाकर पूर्व सरपंच धिंगतानिया, कृष्ण लाल पूर्व सरपंच शहीदांवाली,हरी प्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment