Thursday, April 7, 2011

मई के अंत तक शुरू हो जाएगा जिले का सबसे बड़ा बिजलीघर

ओढा
    गांव नुहियांवाली में निर्माणाधीन 400 केवी बिजलीघर में आज विद्युत निगम के प्रोजैक्ट मैनेजर जीएस दहिया ने पर्यावरण प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 52 एकड़ भूमि पर 70 करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह बिजलीघर मई के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सिरसा का सबसे बड़ा बिजलीघर है जो सिरसा जिला की बिजली की समस्या को हल करेगा। इसकी लाइनों को बिछाने पर 65 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने स्वीकार किया किया कि निर्माणाधीन बिजलीघर का कार्य कुछ धीमा चल रहा है लेकिन उन्होंने कंपनी को कार्य में तेजी लाने को कहा है ताकि इसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जा सके। इस अवसर पर एस्कॉट विल्सन कंपनी के डा. शक्ति प्रकाश ने पर्यावरण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के चलते लोगों व मजदूरों को धूल मिट्टी व ध्वनि प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की कठिनाईयां आती हैं जिससे बचाव के लिए उन्होंने अनेक प्रकार के तरीके सुझाए। उन्होंने कहा कि पशु अतिक्रमण से बचाव हेतु इसकी चारदीवारी का होना अतिआवश्यक है और रैन वाटर के लिए भी एक टैंक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के खेतों में लाइन के खंभे डाले गए हैं उनको उचित मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके आसपास व परिसर में जहां भी उचित जगह होगी वहां पर पौधारोपण किया जाएगा ताकि वातावरण शुद्ध रहे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नेहरा व ग्राम पंचायत सदस्यों ने हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ वी.के चौधरी, मांगेराम एक्सईएन, जयप्रकाश जेई, आर.एन दुआ, टी.टी सिंह, रमेश चंद एजीएम, एस.के सिंह सीनियर मैनेजर, वी राजेश मैनेजर, इंजीनियर प्रताप सिंह, सुशील कुमार, भाग सिंह, पंच राजपाल, सोमदत्त, दलीप सिंह, दुलीचंद सुमरा, बहादुर नेहरा और डी.पी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र:  संबोधित करते और जानकारी देते जी.एस दहिया, बिजलीघर का भवन, बिजलीघर निर्माण कार्य।

No comments:

Post a Comment