सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा द्वारा बीती शाम शहर के होटल क्लब सिटी में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। रंगारंग हास्य विनोद से लबरेज इस कार्यक्रम का आधी रात तक क्लब सदस्यों और उनके परिवारों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में एक से एक कड़ी हास्य और ठहाकों से भरपूर थी। क्लब के प्रधान एनके गुप्ता ने सबसे पहले कार्यक्रम के मेजबान राज मिढा का सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन कड़ी भी अत्यंत रोचक रही। इसको रिबन के स्थान पर भारी भरकम रस्सा काटने से शुरू किया गया। मुख्यातिथि के रूप में अरूण मेहता ने इस रस्से को काटकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात कस्तूरी छाबड़ा ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित कवियों को रंगदार टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन करवाया और चुटकुलों, हंसी ठिठोरी से भरपूर शायरी की प्रस्तुतियां देकर उन्होंने जमकर समय बांधा। हास्य कवि महेन्द्र शर्मा ने अपनी चुटीली कविताओं और हास्य व्यंग्य के वाणों से देर तक श्रोताओं को गुदगुदाया। इसी तर्ज पर बिजनौर से आए प्रमुख हास्य कवि हुक्का बिजनौरी ने भी जहां अपने आप को गुडग़ुड़ाया, वहीं लोगों को जमकर हंसाया। दोनों कवियों की सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी। कार्यक्रम में तोल मोल के बोल तथा कमजोर कड़ी कौन जैसी रोचक प्रस्तुतियां दी गई। अंत में एनके गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव रमेश सूरतिया, सुरेश गोयल, रामप्रकाश, भीम सिंगला, राजेश गोयल, देवेन्द्र बांसल, बीडी वर्मा, राजू गर्ग, संजय अग्रवाल, गुलशन गर्ग, डॉ. सुरेश मित्रा, डॉ. केके राय बालिया,सुशील गर्ग, डॉ. बीडी ग्रोवर सहित क्लब के अनेक सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment