Tuesday, March 15, 2011

जलघर से जोहड़ तक खाल को भूमिगत करने का काम शुरू

 ओढ़ां
    खंड के गांव रोहिडांवाली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जलघर से लेकर जोहड़ तक पानी के पक्के खाल को भूमिगत करने का काम शुरू कर दिया गया है जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच बनवारी लाल सांई ने किया।
सरपंच ने बताया कि यह खाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग व खेल मैदान के बीच से होकर जाता है जिसके कारण स्कूल के छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती थी और उनके इसमें गिरने का भय बना रहता था इसलिए इसे भूमिगत किया जाना अतिआवश्यक था। उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत ने फरवरी माह में इस संबंधी प्रस्ताव पारित करके भेजा था जिसका एस्टीमेट 6 लाख 31 हजार रुपए राशी का था जो कि पास हो गया है। उन्होंने बताया कि इस खाल की लंबाई करीब 1100 फुट है। इस अवसर पर उनके साथ पंच ओमप्रकाश, कृष्ण लाल, गुरतेज सिंह, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बलवंत बाना, गुरदेव सिंह, बजीर सिंह श्योराण, राजेंद्र पूनियां, रणधीर औलख, बाबू सिंह, नंबरदार रामजी लाल गोदारा और रोजगार सहायक सुनील सांई सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र:  खाल को भूमिगत करने के काम का शुभारंभ करते सरपंच बनवारी लाल सांई।

No comments:

Post a Comment