सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा है कि इस बार वे तिलक होली मनाएंगे। इससे पानी तो बचाया ही जा सकेगा, साथ ही रासायनिक रंगों से छुटकारा भी मिलेगा। प्रेस को जारी एक बयान में श्री शर्मा ने कहा कि इसे पूरे प्रदेश के लोगों को इसे अपनाना चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि इस बार होली गुलाल का तिलक लगा कर ही खेलेंगे। उन्होंने कहा कि यह त्योहार मनाने का अंदाज न सिर्फ नया, बल्कि पर्यावरण का पोषक भी हो, तो त्योहार मनाने का आनंद दो गुना हो सकता है। हरियाणा में पानी की समस्या को देखते हुए आम लोगों से तिलक होली मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर शहरी को रोजना 135 लीटर पानी की जरूरत है, मगर मिलता है सिर्फ 80 लीटर। गर्मी ने भी दस्तक देना शुरु कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी पानी की कमी होना तय है। उन्होंने कहा कि होली भी आने को है। बचत के लिए इससे अच्छा कोई मौका नहीं। हम सब अगर मिलकर कोशिश करें तो अकेले उस दिन चार करोड़ लीटर पानी बचा सकते हैं। हमें बस करना इतना है कि होली पानी के बजाय तिलक लगाकर मनाए। उन्होंने यह भी कहा कि होली तो उमंग का त्योहार है। कीचड़ से होली गंदी हो जाती है। तिलक होली से साफ-सुथरी होली तो मनेगी ही, साथ ही हम पानी भी बचा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment