सिरसा। नरवाना में हुई कपड़ा व्यापारी लक्ष्मी नारायण की हत्या की निंदा करते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने कहा कि व्यापारी के हत्यारे शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुए तो अग्रवाल समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा तथा प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जाएगा। यह बात जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा बांसल ने कही। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण की हत्या को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्यारों को पुलिस पकडऩे में असफल रही है। पूजा बांसल ने कहा कि पुलिस प्रशासन पंगु बनकर रह गया है, जहां प्रदेश में ऐसी घटनाओं का होना आम बात बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि हर रोज कहीं न कहीं व्यापारी की हत्या हो रही है। चौथ मांगी जा रही है, जिससे बढ़ती हिंसक घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस व्यापारी लक्ष्मी नारायण के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार न किया गया तो अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के सिरसा अध्यक्ष नवीन केडिया, युवा लोक सभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, दीपक केडिया, ललित मोहन, कृष्ण सिंगला, नर सिंह दास बंसल, सरोज गोयल, दविन्द्र गोयल, आरती गोयल, सुनीता बांसल, किरण गोयल, प्रीति गुप्ता, सतीश बांसल, मुकेश बांसल, नर्मदा गुप्ता, रीटा, रीना, राम निवास बांसल, नैना देवी, अनूप बांसल, नीरू बांसल, मदन गोयल, मनोज बांसल इत्यादि के अलावा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment