Friday, March 18, 2011

सरकार की जन हितैषी नीतियों का लाभ प्रदेश का हर वर्ग उठा रहा है

सिरसा। प्रदेश की हुड्डा सरकार की जन हितैषी नीतियों का लाभ प्रदेश का हर वर्ग उठा रहा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत् दिवस गांव शाहपुर बेगू में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासपरक स्पष्ट नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर पार्टी कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी व करनी में एक समानता की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि श्री हुड्डा की विकासपरक योजनाएं केवल घोषणा मात्र न रहकर धरातल पर भी दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते प्रत्येक आदमी इसका लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह मनरेगा हो या फिर सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति इससे किसानों व गरीब मजदूरों को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा देने तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा करने से आज किसानों की फसले अच्छी पैदावार दे रही हैं जिसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है और सरकार भी किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दे रही है। कानून व्यवस्था व गुंडाराज पर अंकुश लगाकर सरकार ने प्रदेश में तरक्की की जो लहर पैदा की वह काबिले तारिफ है। इस मौके पर गांव बेगू के सरपंच देवेंद्र सेठी नंबरदार, पूर्व सरपंच लीलूराम, ओम प्रकाश पंच, नंदराम बामनिया, तिलक राज, पप्पूराम पंच, लक्ष्मण दास, अमरजीत, ओम प्रकाश, श्याम लाल, मनोहर लाल पंच, फूसा राम, पवन मिढा, मोहित, गुलशन बजाज, संजीव बजाज, रोनक राम, डॉ. दीपक कुमार व मि_ू सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment