सिरसा। जिला के रानियां थाना के अंतर्गत आने वाली जीवननगर पुलिस चौकी ने गांव जीवननगर बस स्टैंड के समीप नाकेबंदी के दौरान दो लोगों को 17 किलो चूरापोस्त सहित काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को कल ऐलनाबाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए जीवननगर चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस ने जीवननगर बस स्टैंड के समीप जीवननगर-डबवाली मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी थी, इसी दौरान दो व्यक्ति बस से उतरकर डबवाली मार्ग की ओर जाने लगे, पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनो की तलाशी ली तो उनमें से जोगेंद्र पुत्र करतार सिंह निवासी भैणीसाहिब लुधियाना से 14 किलो चूरापोस्त तथा करीवाला निवासी पूर्ण सिंह पुत्र गुरपाल सिंह को 3 किलो चूरापोस्त के साथ काबू किया। आरोपियों ने स्वीकारा कि वे राजस्थान से उक्त चूरापोस्त लेकर आए थे। सिरसा। शहर डबवाली थाना पुलिस द्वारा एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए हत्यारोपी पिता पुत्रों जगसीर सिंह व उसके बेटे राजविंद्र को आज पुन: डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया। डबवाली शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि दोनो आरोपियों को कल डबवाली अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था, रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ के दौरान घटना के अन्य आरोपियों के पत्ते ठिकानों के बारे में पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि बीती 11 मार्च को गांव डबवाली निवासी जसकरण उर्फ लीला की आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
सिरसा। बडागुढा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में पाल सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी बप्पां को 230 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया। वहीं सदर डबवाली पुलिस ने हरगोबिंद पुत्र मंगासिंह निवासी चठा को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 410 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया। बडागुढा पुलिस ने राजकुमार पुत्र प्रकाश निवासी पंजूआना को 7 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।
No comments:
Post a Comment