सिरसा
विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कहा कि हिन्दू समाज, संस्कृति, सभ्यता पर पिछले अढ़ाई हजार वर्ष से षडयंत्रकारी हमले हो रहे हैं। हिन्दूओं की शिक्षा, धन और अन्य सम्पत्ति को नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं। वे आज सनातन धर्म मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला विभाग प्रधान बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में रामनिवास सिंगल, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, हरिकृष्ण, प्रदीप रातुसरिया, भारत भूषण गुप्ता, तरसेम बंसल, कैलाश सिंघाची व सनातन धर्म सभा की ओर से प्रधान आर.पी. शर्मा, बजरंग पारीक, आचार्य द्रोण तथा डा. पी. दयाल, अमन चोपड़ा के साथ-साथ बजरंग दल की ओर से उन्हें पगड़ी, तलवार व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। डा. तोगडिय़ा ने दीप प्रज्जवलित किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करके ही भारत को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सकता है। डा. तोगडिय़ा ने हिन्दूओं की 90 करोड़ जनसंख्या को एकजुट रहने का सूत्र देते हुए कहा कि प्रतिदिन एक मुठी अनाज व एक रुपया दान करना चाहिए। उन्होंने नई ई-प्रणाली का प्रयोग करते हुए पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोते हुए सभी लोगों को हरेक शहर में एक घंटें के भीतर सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक टैलीफोन नम्बर सार्वजनिक किया जाएगा तथा इस नम्बर का उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति किसी भी शहर कस्बे में बैठकर आवश्यकता के अनुसार एक घंटे में मदद हासिल कर सकता है। डा. तोगडिय़ा ने केंद्र सरकार से मांग की कि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रदान की जाए, क्योंकि न्यायालय ने यह निर्देष पहले ही दे दिया है कि इस स्थान पर राममंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसी भी सूरत में मस्जिद का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने खाप पंचायतों का समर्थन करते हुए कहा कि ये लोग पूरे समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही तोगडिय़ा ने आनर किलिंग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आनर किलिंग का समर्थन किसी ने नहीं किया। बाबा रामदेव द्वारा समानांतर खड़ी की जा रही नई समाज सरंचना का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी साधु संत इस विचार धारा को आगे बढ़ाता है तो स्वागत है। इससे पहले डा. तोगडिय़ा को वायुसेना केंद्र के निकट से मोटरसाइकिलों के जत्थे के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश वत्स ने किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान गुरदेव सिंह राही, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा, वैद्य श्रीनिवास, कैलाश गर्ग, गंगाधर वर्मा, रामनिवास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment