सिरसा
गत दिवस मोरीवाला स्थिति एम्बीशन इंस्टीच्यूट ऑफ पोलिटैकनिक के तत्वाधान में वार्षिक समारोह व फेयरवैल पार्टी २०११ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह ने पीठासीन अतिथि की भूमिका निभाई । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कुलदीप सिंह ढ़ींढसा व अतिरिक्त उपायुक्त मिसेज पंकज चौधरी ने शिरकत की । सर्वप्रथम मुख्यअतिथि ने कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के प्रसाशनिक भवन का उद्घाटन किया तत्पश्चात मां सरस्वती के समझ दीप प्रजल्वित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत कालेज के चेयरमैन भीष्म मैहता ने किया। कालेज के प्राचार्या श्री ओ.पी.दुआ ने कालेज की रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत की । इस अवसर पर मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अंजू डुमड़ा व प्रो. विरेन्द्र चौहान ने निभाई । इस समारोह में मि. एम्बीशन का खिताब गुरलाभ ने व मिस एम्बीशन का खिताब अमन ने जीता जबकि द्वितीय स्थान पर प्रिंस व जसप्रीत रहे तथा तृतीय स्थान पर सौरभ व जैफी रहे । कार्यक्रम के अंत में कालेज के डायरेक्टर भूपेश महता ने आये हुए अतिथियों का कालेज पहुंचने पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर सांसद की पत्नी अवंतिका माकन तंवर, उपाधयक्ष पुलिस पूर्ण चंद, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर संजय अरोड़ा, ओम प्रकाश केहरवाला, जसबीर सिंह, श्याम बजाज, आनन्द बियानी, रमेश मैहता, सुरेन्द्र दयाल,
डा. विजया तोमर, भीम झूंथरा, डा. आर.के. तोमर, डा. सुभाष नरूला, जे एस सेठी, मोहन लाल डरोलिया, लादू राम पूनिया, सतपाल मेहता, राज कुमार बजाल, यशपाल छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह सरपंच, ओम बहल, विजय महता, सुनील डुमरा, सुरेश पाहूजा, चन्द्रशेखर महता, सुशील मित्तल, डा. कर्ण सिंह, नन्द लाल महता, राजेश महता, सुखविन्द्र दुग्गल, हनुमान, राधा मैहता, अनामिका महता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
गत दिवस मोरीवाला स्थिति एम्बीशन इंस्टीच्यूट ऑफ पोलिटैकनिक के तत्वाधान में वार्षिक समारोह व फेयरवैल पार्टी २०११ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह ने पीठासीन अतिथि की भूमिका निभाई । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कुलदीप सिंह ढ़ींढसा व अतिरिक्त उपायुक्त मिसेज पंकज चौधरी ने शिरकत की । सर्वप्रथम मुख्यअतिथि ने कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के प्रसाशनिक भवन का उद्घाटन किया तत्पश्चात मां सरस्वती के समझ दीप प्रजल्वित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत कालेज के चेयरमैन भीष्म मैहता ने किया। कालेज के प्राचार्या श्री ओ.पी.दुआ ने कालेज की रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत की । इस अवसर पर मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अंजू डुमड़ा व प्रो. विरेन्द्र चौहान ने निभाई । इस समारोह में मि. एम्बीशन का खिताब गुरलाभ ने व मिस एम्बीशन का खिताब अमन ने जीता जबकि द्वितीय स्थान पर प्रिंस व जसप्रीत रहे तथा तृतीय स्थान पर सौरभ व जैफी रहे । कार्यक्रम के अंत में कालेज के डायरेक्टर भूपेश महता ने आये हुए अतिथियों का कालेज पहुंचने पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर सांसद की पत्नी अवंतिका माकन तंवर, उपाधयक्ष पुलिस पूर्ण चंद, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर संजय अरोड़ा, ओम प्रकाश केहरवाला, जसबीर सिंह, श्याम बजाज, आनन्द बियानी, रमेश मैहता, सुरेन्द्र दयाल,
डा. विजया तोमर, भीम झूंथरा, डा. आर.के. तोमर, डा. सुभाष नरूला, जे एस सेठी, मोहन लाल डरोलिया, लादू राम पूनिया, सतपाल मेहता, राज कुमार बजाल, यशपाल छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह सरपंच, ओम बहल, विजय महता, सुनील डुमरा, सुरेश पाहूजा, चन्द्रशेखर महता, सुशील मित्तल, डा. कर्ण सिंह, नन्द लाल महता, राजेश महता, सुखविन्द्र दुग्गल, हनुमान, राधा मैहता, अनामिका महता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment