Tuesday, April 12, 2011

कन्याओं को कंजका भोजन करवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया

सिरसा। बेटी बचाओ अभियान में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने स्थानीय दुर्गा मंदिर में 200 से भी अधिक कन्याओं को कंजका भोजन करवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने बेटी बचाओ के लिए कन्या भू्रण हत्या मिटाएंगे, देश को बचाएंगे की शपथ भी दिलवाई।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सिरसा में बेटी बचाओ अभियान के माध्यम से लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 25 लाख रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है, जबकि इसी योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं और स्थानीय लोगों के सहयोग से गत वर्षों के दौरान कई अभियान चलाए गए जिनकी बदौलत सिरसा जिला के लिंगानुपात में गुणात्मक सुधार आया है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जिला में 1 हजार पुरुषों के पीछे 896 महिलाएं हुई है। 2001 की जनगणना के अनुसार यह आंकड़ा काफी कम यानी 882 था। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि महिलाओं की संख्या और अधिक बढ़े।
    उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी साक्षरता समिति को सौंपी गई है जो गांव-गांव में पहले से कार्यरत समिति के सदस्यों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। बेटी बचाओ का संदेश समाज में प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित व जागरुक महिलाओं व स्कूल व महाविद्यालयों में पढऩे वाली छात्राओं को कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला में कन्या भू्रण हत्या के कानूनी पहलु के बारे में भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला में बेटी बचाओ अभियान की एक वेबसाईट भी शुरु की जाएगी। जिला में किसी के घर बेटी पैदा होगी तो उसका परिवार के साथ फोटो तथा लड़की का पैदा होने का समय व नाम वेबसाईट पर डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ अभियान में किन्नरों का भी सहयोग किया जाएगा जिनसे अपील की जाएगी कि किसी भी महिला के यहां बेटी पैदा होने पर अपनी तरफ से उन्हें भेंट देकर आएंगे ना कि उनसे कुछ लेकर आएंगे।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश में आज रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी श्रद्धाभाव से जुटकर इस अवसर पर कंजकों देवियों को भोजन करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि जिला के लिए कंजका देवियों का आर्शीवाद निश्चित रुप से रंग लाएगा और भविष्य में महिलाओं की संख्या में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बेटी बचाओ अभियान से जुड़े और अपने संबंधित कार्यक्षेत्रों में कन्या भू्रण हत्या न करने का संदेश जन-जन तक लेकर जाए तभी त्यौहार व इस प्रकार के आयोजन समाज के लिए सार्थक सिद्ध होंगे।
    इस अवसर पर बेटी बचाओ अभियान से संबंधित जागरुकता पैदा करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया जिनमें कलाकारों ने बेहद आकर्षित गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर दुर्गा मंदिर के प्रधान कश्मीरी लाल नरुला, साक्षरता समिति के सदस्य व कार्यकर्ताओं सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित  थे।

हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य एवं मंडलस्तरीय हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
सिरसा। हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य एवं मंडलस्तरीय हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नृत्य कलाकारों को क्रमश एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपए की राशि व प्रमाण पत्र पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को 30 हजार व 20 हजार रुपए ईनाम के रुप में दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नृतक, गायक, संगीतकार और दल के लीडर सहित गु्रप में सदस्यों की कुल संख्या 15 से अधिक न हो और इनमें भी नृतकों की संख्या कम से कम आठ होनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में व्यवसायिक व अव्यवसायिक दलों द्वारा भाग लिया जा सकता है और नृत्य प्रस्तुति की अवधि छह से आठ मिनट तक होनी चाहिए।
    उन्होंने बताया कि नृतकों की आयु 15 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इनमें संगीतकारों और गायकों की आयु सीमा पर कोई पाबंदी नहीं है। मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि जो नृत्य दल इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते है वे आवेदन पत्र के साथ एक हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट, जो चंडीगढ़ में देय होगा, निदेशक हरियाणा कला परिषद क नाम पर भेज सकते है।  उन्होंने बताया कि आगामी 15 अप्रैल तक  आवेदन पत्र हरियाणा कला परिषद, एससीओ नंबर 29 सैक्टर 7 से मध्य मार्ग चंडीगढ़ के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों को यातायात, भोजन व्यवस्था के लिए हरियाणा कला परिषद की तरफ से प्रति दल पांच हजार रुपए की अदायगी की जाएगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष जो प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे थे उनका वही गीत व नृत्य मान्य नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment