Saturday, April 16, 2011

कैँसर जांच शिविर का आयोजन किया गया

सिरसा, 16 अप्रैल। श्री रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में आज कैँसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिविर के आज पहले दिन दिवंगत ओमप्रकाश अग्रवाल की पत्नी निर्मल देवी ने शिविर का शुभारंभ किया, जबकि श्रीरामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने अध्यक्षता की। इस दौरान कृष्णा चावला, कृष्णा फौगाट, मनीष अग्रवाल, मानक चंद जैन, आशीष अग्रवाल, आर.के. भारद्वाज, रमेश ङ्क्षजदगर, ललित जैन, रामकृष्ण गोयल, सुभाष बजाज,  एस.एन. शर्मा, जगदेव फौगाट, विजेंद्र सेठी, संजीव कालड़ा, पवन शर्मा, कपिल शर्मा एडवोकेट, अभिषेक जैन, आत्माराम गांधी, नरङ्क्षसह दास बंसल सहित अनेक लोग मौजूद थे। शिविर में जिंदल कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ डा. हरीश शर्मा ने कैंसर रोगियों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर के दौरान 250 मरीजों की जांच की गई। टैस्ट फ्री किया गया और दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से संतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में कल 17 अप्रैल को कान, नाक, गला जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जयपुर के जैन ई.एन.टी. अस्पताल के विशेषज्ञ डा. सतीश जैन जांच करेंगे।

No comments:

Post a Comment