सिरसा। रानियां खण्ड के गांव चक्कां के स्वामी दयानन्द स्कूल में आज विथार्थियों के समान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए जीके व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जीके की प्रतियोगिता में रवि,अमनदीप व मनीष ने कमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोंली में पुनम व अनीता की जोड़ी ने प्रथम, दर्शना व प्रियका ने द्वितीय व राहुल, कर्ण व प्रवीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोंन्धित करते हुए स्कूल की प्राचार्या माया देवी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। प्राचार्या ने यह भी कहा कि उनका एक मात्र उद्ैश्य ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाना है। वही इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक प्रेम चन्द ने कहा कि रंगोली जैसी प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की पेन्टिग व राईटिग में निखार आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी स्कूल में ऐसी प्रतियोगिताएं करवाते रहेगें ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसीत होती रहे। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धकीय कमेटी के सदस्य चिमनलाल व प्राचार्या ने आज हुई प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यापक रणजीत सिंह, कुलदीप, सतीश, राजबाला, सुषमा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment