सिरसा। कांग्रेस सरकार के पास नेता, नियत व नीति तीनों है जिसकी बदौलत प्रदेश व देश को एक स्थिर सरकार मिली है और देश विकास कर रहा है। यह बात गत दिवस हिसार रोड पर स्थित खैरपुर कॉलोनी के वार्ड न. 4 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कही। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों से मुलाकात की और वार्ड की समस्याओं को जाना तथा उसे पूरा करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने व नए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजूबत बनाना चाहिए और अपने-अपने वार्ड में उत्पन्न हो रही समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक ले जाना चाहिए ताकि उनका निदान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। इस समय प्रदेश में विपक्ष की भूमिका समाप्त होने की बात करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विपक्ष आज धरने प्रदर्शनों का बहाना बनाकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है और विकास के पहिए को रोकने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि जमीन व गेहूं की भाव बढ़ाकर सरकार ने जहां किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाया है वहीं सस्ते अनाज देकर व रोजगार दिलावकर गरीब व कमेरे वर्ग के लोगों को भी सम्मान दिया है। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ हरीश सोनी, संजय शर्मा, चंद्रभान गोयल, पूर्व एमसी बलदेव सिंह नंबरदार, पूर्व एमसी रिछपाल सिंह सोढी, केवल सिंह कंबोज, गुरदर्शन सोढी, तिलक चंदेल, सुखदेव बाजीगर, गुरनाम सिंह, गुरनाम सिंह कंबोज, स्वर्ण सिंह, महेंद्र ग्रोवर, रमेश्वर बराड़, गुरमंगत सिंर रंधावा, अमरपाल सिंह सोढी, तिलक ग्रोवर, प्रीतम बरतिया सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment