हिसार
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 3 विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया मे कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 16 शार्ट लिस्टिड विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि चयनित छात्रों को तीन लाख प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया गया है। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि दीपक जैन, मनोज कुमार व पुनीत यादव का कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा चयन हुआ है। डा संजीव कुमार ने बताया कि इस साक्षात्कार में अंकुर, विशाल धमीजा, मंयक, नरवीर, मनीश, विक्रम, दीपक, पुनीत यादव, कृष्ण, विशाल, जयदेव, सुमित भट्टïी, अमित लोहचब, मनोज कुमार, विनित शर्मा व अभिलक्ष ने भाग लिया।
श्री संजय सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट आफिसर ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री नवनीत तीरखा व सेल्स मैनेजर श्री राजेश गांधी ने विद्यार्थियों का विभाग में साक्षात्कार लिया। श्री तीरखा ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया देश में आठ रिजनल आफिस है जोकि चढीगढ, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद और चेनई में है। उन्होने बताया कि कम्पनी की सालाना सेल दो हजार छ: सौ सात करोड़ है और कम्पनी का व्यापार 35 देशों में फैला हुआ है।
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 3 विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया मे कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 16 शार्ट लिस्टिड विद्यार्थियों का गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि चयनित छात्रों को तीन लाख प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया गया है। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि दीपक जैन, मनोज कुमार व पुनीत यादव का कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा चयन हुआ है। डा संजीव कुमार ने बताया कि इस साक्षात्कार में अंकुर, विशाल धमीजा, मंयक, नरवीर, मनीश, विक्रम, दीपक, पुनीत यादव, कृष्ण, विशाल, जयदेव, सुमित भट्टïी, अमित लोहचब, मनोज कुमार, विनित शर्मा व अभिलक्ष ने भाग लिया।
श्री संजय सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट आफिसर ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री नवनीत तीरखा व सेल्स मैनेजर श्री राजेश गांधी ने विद्यार्थियों का विभाग में साक्षात्कार लिया। श्री तीरखा ने बताया कि गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया देश में आठ रिजनल आफिस है जोकि चढीगढ, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद और चेनई में है। उन्होने बताया कि कम्पनी की सालाना सेल दो हजार छ: सौ सात करोड़ है और कम्पनी का व्यापार 35 देशों में फैला हुआ है।
No comments:
Post a Comment