Tuesday, April 12, 2011

रोटरी क्लब सिरसा जल सरंक्षण, बाल शिक्षा, पौधारोपण तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगा

सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा आगामी वर्ष 2011-12 में जल सरंक्षण, बाल शिक्षा, पौधारोपण तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगा। क्लब के नए प्रधान सुरेश गर्ग व सचिव शंकर बंसल ने शिमला के चहल कस्बे में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद यह बात कही। इस शिविर में देवेंद्र बंसल ने सहायक गर्वनर व सुरेश गोयल ने सार्जंट ऐट आर्मस का प्रशिक्षण लिया। सुरेश गर्ग ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 70 रोटरी क्लबों के करीब 200 प्रतिनिधियों ने शिरकत की तथा उन्हें 3090 के गर्वनर अमजद अली खान व उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि क्लब ने कमजोर वर्गों की मदद का बीड़ा उठाया है और इस बार के लिए 5 नए उद्देश्य निर्धारित किए हैं। रोटरी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक दायरे का विस्तार करना व जनसेवा शामिल है, लेकिन इसके साथ-साथ इस बार बरसाती पानी का सरंक्षण, महिलाओं को क्लब से जोडऩा, कमजोर वर्गों को मदद करके उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना, पौधारोपण करना तथा युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करके उन्हें समाज सेवा में जुटा मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके  साथ-साथ बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना भी प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है। सुरेश गर्ग के अनुसार रोटरी क्लब हमेशा की तरह पल्स पोलियो अभियान को जरुरत के अनुसार लागू करेगा और समाज सेवा के लक्ष्यों को सारी टीम के साथ मिलकर हासिल करेगा।
फोटो: रोटेरियन सुरेश गर्ग व रोटेरियन शंकर बंसल।

 दो दिवसीय कैंसर जांच व नाक, कान, गला रोग जांच शिविर 16 व 17 अप्रैल को
सिरसा।श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आगामी 16 व 17 अप्रैल को हिसार रोड रेलवे पुल के नीचे स्थित अपने अस्पताल प्रांगण में दो दिवसीय कैंसर जांच व नाक, कान, गला रोग जांच शिविर आयोजित करेगा। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. हरीश शर्मा इलाके के कैंसर रोगियों की जांच करेंगे तथा जयपुर के डा. सतीश जैन कान, नाक, गला के रोगियों की जांच पड़ताल करेंगे। इस शिविर में विशेष रूप से स्व. ओमप्रकाश अग्रवाल की स्मृति में समाजसेवा में जुटे उनके परिजन व संस्था सहयोग द्वारा सहयोग दिया जाएगा। चावला ने कहा कि संस्था ने महंगे होते जा रहे उपचार को ध्यान में रखते हुए लोगों को आसानी से उपलब्ध परामर्श व उपचार कराने के लिए यह शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी संस्था की ओर से अनेक चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment