सिरसा। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नयें सत्र के शुभांरभ पर 24 कुंडलिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ का शुभारंभ हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमति सुशीला शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर स्कूल के सभी विद्याार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा यज्ञ में आहुति डाली गई। अपने संबोधन में श्रीमति सुशीला शर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ किसी भी कार्य की शुरूआत में यह सबसे उत्तम माना जाता है, वहीं यज्ञ से वातावरण की शुद्धि के साथ आत्मिक शांति भी मिलती है। गायत्री यज्ञ से पापों का भी नाश होता है तथा यज्ञ में श्रमदान देने से सभा शरीरिक बीमारियों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य है इसलिए इस भविष्य का पढ़ा लिखा होना अनिवार्य है ऐसे में शिक्षकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे उन्हें गुणतापूर्ण शिक्षा दें। अंत मे स्कूल के चेयरमैन राम सिह यादव द्वारा सभी का धन्यावाद किया गया। तथा बच्चों का नये सत्र की बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई में तन मन लागाकर पढ़े ताकि वे अव्वल स्थान पर आकर अपने शिक्षिकों, माता पिता के साथ साथ देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन राम सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर, उपशिक्षा अधिकार यज्ञ दत्त वर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक राज चंदेल कांग्रेसी, प्रबंध निदेशक सरोत्तम शर्मा, प्राचार्या अनिता यादव सहित विद्यार्थी व उनकें अभिभावक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment