Sunday, April 10, 2011

डॉ. बीआर बिश्नोई को सम्मानित किया जाएगा

सिरसा। शहर का चिकित्सक वर्ग एवं गणमान्य लोग सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. बीआर बिश्नोई को अपनी पत्नी श्रीमती राजबाला के निधन के बाद उनका देहदान व नेत्रदान करने का साहसिक निर्णय लेने पर सम्मानित करेंगे। डॉ. बीआर बिश्नोई की धर्मपत्नी राजबाला का गत दिवस निधन हो गया था। ऐसे कठिन समय में डॉ. बिश्नोई के परिवार ने विचलित होने की बजाय सामाजिक दायित्वों के प्रति सजगता दिखाते हुए श्रीमती राजबाला के देहदान व नेत्रदान का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय की शहर के लोगों ने प्रशंसा करते हुए श्रीमती राजबाला के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधि डॉ. एसपी शर्मा ने कहा कि बिश्नोई परिवार ने एक साहसिक निर्णय लेकर सिरसा व हरियाणा प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
 
अलग-अलग स्थानों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया
सिरसा। जिला पुलिस ने सट्टा खाईवालों व शराब तस्करों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
    जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि जिला की सदर सिरसा पुलिस ने भूप सिंह पुत्र बल्ला सिंह निवासी मल्लेकां को 275 रुपये की सट्टा राशि सहित व सिटी डबवाली पुलिस ने सुरेन्द्र पुत्र प्रकाश निवासी मंडी डबवाली को 370 रुपये की सट्टाराशि सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
    वहीं शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए रानियां पुलिस ने लखा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी करीवाला को 10 बोतल, डिंग पुलिस ने देसराज पुत्र ख्याली राम निवासी जोधकां को 30 बोतल शराब सहित काबू किया। उधर जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने करनैल पुत्र इन्द्र निवासी सुखचैन को 8 बोतल शराब सहित तथा सदर डबवाली पुलिस ने भाला राम पुत्र राजा राम निवासी कालूआना को 10 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किये गये हैं।

डा.के.वी.सिंह सोमवार को डबवाली आऐगे
मण्डी डबवाली
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 10 अप्रेल सोमवार को डबवाली आऐगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव बजरंगलाल ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को दोपहर 12 बजें से सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे जन समस्याऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगे।

No comments:

Post a Comment