सिरसा
ग्रामीण क्रिकेट खिलाडिय़ों को बेहतर मैदान व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जननायक चौ. देवीलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से 21 से 23 अप्रैल तक स्थानीय जे.सी.डी. में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामैंट आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जे.सी.डी. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करने की दिशा में यह एक प्रभावशाली कदम होगा। वन लाइफ फिटनैस क्लब में पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए अकादमी ने संकल्प लिया है और इसी संकल्प को निभाने के लिए क्रिकेट टूर्नामैंट आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के क्रिकेट के प्रति समॢपत गांवों में से 8 टीमों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को 4 मैच होंगे तथा 22 को सैमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का ग्रांद फिनाले 23 अप्रैल को होगा। उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा मुख्यातिथि होंगे तथा उनके साथ गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज व योगराज ङ्क्षसह आदि महान क्रिकेटर भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इसी प्रकार समापन अवसर पर जे.सी.डी. के चेयरमैन डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला मुख्यातिथि होंगे और नामी-गिरामी क्रिकेटर व बड़ी हस्तियां समारोह की शान होंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को अनेक आर्कषक व नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, अपितु प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को जे.सी.डी. क्रिकेट टीम में शामिल किया जाएगा और जब-जब जे.सी.डी. टीम को आई.सी.एल. सहित अन्य प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलेगा। तब-तब इन खिलाडिय़ों को भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment