सिरसा, 09 मार्च। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने राज्य सरकार के वर्ष 2011-12 के वित्तीय बजट पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि यह बजट प्रदेश के लिए विकासकारी बजट साबित होगा क्योंकि राज्य के बजट में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि से संबंधित क्षेत्रों के साथ-साथ परिवहन क्षेत्र, औद्योगिक प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा सहित शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण क्षेत्र सहित सामाजिक न्याय क्षेत्र में गत वर्षों के बजटों से अधिक धनराशि का प्रावधान किया गया है जिससे निश्चित रुप से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का विकास में हिस्सा होगा और हरियाणा में समृद्धि आएगी तथा प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार गत वर्ष से बजट में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। 2011-12 के बजट की वार्षिक योजना 20 हजार 358.14 करोड़ रुपए की है जबकि विपक्ष की सरकार ने 2004-05 में यह योजना मात्र 2200 करोड़ रुपए की थी। इस प्रकार से वार्षिक योजना का इतना व्यापक आकार होना यह दर्शाता है कि प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर है।
2011-12 में क्षेत्रवार आबंटन का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि एंव सम्बद्ध क्षेत्र को 1529.18 करोड़ रुपये, बिजली क्षेत्र को 4962.06 करोड़ रुपये, परिवहन क्षेत्र को 1357.02 करोड़ रुपये, सिंचाई क्षेत्र को 1748.48 करोड़ रुपये, जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग क्षेत्र को 1900.31 करोड़ रुपये, शहरी विकास क्षेत्र को 1695.01 करोड़ रुपये, औद्योगिक प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा समेत शिक्षा क्षेत्र को 7401 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र को 1443.61 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग कल्याण क्षेत्र समेत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता क्षेत्र को 2806.87 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत क्षेत्र को 1104.86 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार से इस धनराशि से प्रदेश में चहुंओर प्रगति होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। बिजली के क्षेत्र में भारतीय परमाणु बिजली निगम द्वारा जिला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में परमाणु ताप बिजली सयंत्र में 700-700 मेगावाट की दो इकाईयां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। यह इकाईयां 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पूरी होने की संभावना है। उन्होंने राज्य सरकार के इस बजट को प्रदेश के लिए विकासकारी बजट के साथ-साथ कल्याणकारी बजट भी बताया।
उन्होंने कहा कि इस बार गत वर्ष से बजट में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। 2011-12 के बजट की वार्षिक योजना 20 हजार 358.14 करोड़ रुपए की है जबकि विपक्ष की सरकार ने 2004-05 में यह योजना मात्र 2200 करोड़ रुपए की थी। इस प्रकार से वार्षिक योजना का इतना व्यापक आकार होना यह दर्शाता है कि प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर है।
2011-12 में क्षेत्रवार आबंटन का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि एंव सम्बद्ध क्षेत्र को 1529.18 करोड़ रुपये, बिजली क्षेत्र को 4962.06 करोड़ रुपये, परिवहन क्षेत्र को 1357.02 करोड़ रुपये, सिंचाई क्षेत्र को 1748.48 करोड़ रुपये, जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग क्षेत्र को 1900.31 करोड़ रुपये, शहरी विकास क्षेत्र को 1695.01 करोड़ रुपये, औद्योगिक प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा समेत शिक्षा क्षेत्र को 7401 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र को 1443.61 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग कल्याण क्षेत्र समेत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता क्षेत्र को 2806.87 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत क्षेत्र को 1104.86 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार से इस धनराशि से प्रदेश में चहुंओर प्रगति होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। बिजली के क्षेत्र में भारतीय परमाणु बिजली निगम द्वारा जिला फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में परमाणु ताप बिजली सयंत्र में 700-700 मेगावाट की दो इकाईयां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। यह इकाईयां 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पूरी होने की संभावना है। उन्होंने राज्य सरकार के इस बजट को प्रदेश के लिए विकासकारी बजट के साथ-साथ कल्याणकारी बजट भी बताया।
No comments:
Post a Comment