सिरसा। गौमाता की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि गाय की सेवा करने से सभी पापों का नाश होता है। इसके अलावा गाय का दूध अमृत समान है जिससे निर्मित वस्तुओं को सेवन करने से शरीर की तंदरूस्ती बनी रहती है। यह बात गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव शेरपुरा के गौशाला में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही। इस मौके पर श्री शर्मा ने मां सरस्वती व गौमाता की प्रतिमा के समक्ष आरती की। उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा तथा प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार हिसारिसा भी मौजूद थे।
हरिद्वार से पधारीं साध्वी मैना देवी ने इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई। उन्होंने कहा भक्त के घर यदि भक्त पैदा हो जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन जब राक्षस के घर भक्त पैदा हो जाए तो बड़ी बात होती है। गौमाता को सबसे शुद्ध प्राणी की संज्ञा देते हुए साध्वी मैना ने कहा कि जिस घर में गाय पाली जाती है वहां कभी बिमारियों को वास नहीं होता । इस अवसर पर श्री शर्मा ने गांव की गौशाला के निर्माण हेतु ५१०० रूपये की सहायता राशि भेंट की। श्रीमद् भागवत कथा के बारे में जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान ओम प्रकाश गोयल ने बताया कि यह कथा ५ से ११ मार्च तक रोजाना प्रात: ११ बजे से लेकर दोपहर २ बजे तक चलेगी। कथा के उपरांत श्री शर्मा व आए हुए अन्य महेमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर गौशाला संघ के जिला प्रधान खूबराम सुथार, युवा हल्का यूथ कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सुंडा, राजबीर गोदारा, राजेंद्र पिलानियां, रमेश मील, कृष्ण सहिल, भगवान सिंह प्रजापत, दशरथ गोदारा, ताराचंद साहुवाला, लीलाधर सोनी, महावीर कटारिया, रमेश महरिमा, नाथूराम सुंडा सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
हरिद्वार से पधारीं साध्वी मैना देवी ने इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई। उन्होंने कहा भक्त के घर यदि भक्त पैदा हो जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन जब राक्षस के घर भक्त पैदा हो जाए तो बड़ी बात होती है। गौमाता को सबसे शुद्ध प्राणी की संज्ञा देते हुए साध्वी मैना ने कहा कि जिस घर में गाय पाली जाती है वहां कभी बिमारियों को वास नहीं होता । इस अवसर पर श्री शर्मा ने गांव की गौशाला के निर्माण हेतु ५१०० रूपये की सहायता राशि भेंट की। श्रीमद् भागवत कथा के बारे में जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान ओम प्रकाश गोयल ने बताया कि यह कथा ५ से ११ मार्च तक रोजाना प्रात: ११ बजे से लेकर दोपहर २ बजे तक चलेगी। कथा के उपरांत श्री शर्मा व आए हुए अन्य महेमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर गौशाला संघ के जिला प्रधान खूबराम सुथार, युवा हल्का यूथ कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सुंडा, राजबीर गोदारा, राजेंद्र पिलानियां, रमेश मील, कृष्ण सहिल, भगवान सिंह प्रजापत, दशरथ गोदारा, ताराचंद साहुवाला, लीलाधर सोनी, महावीर कटारिया, रमेश महरिमा, नाथूराम सुंडा सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment