Thursday, March 10, 2011

51 परिवारों को प्लाटों की रजिस्ट्रियां आवंटित

ओढ़ां
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में गुरुवार को हरियाणा सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को सौ सौ गज के प्लाटों की रजिस्ट्रियां आवंटित की गई। इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ ओढ़ां बलराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित डबवाली के एसडीएम मुनीश नागपाल ने खंड के गांव किंगरे के 27, मलिकपुरा के 17 और टप्पी के 7 पात्र परिवारों को रजिस्ट्रियां आवंटित की। इसके उपरांत खंड के गांव माखा के 2, असीर के 11, चठ्ठा के 10 और हस्सू के 17 पात्र परिवारों को प्लाट आवंटन के लिए ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर, सतपाल पटवारी, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी भूप सिंह, मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह, टप्पी की सरपंच भोली देवी, किंगरा की सरपंच हरप्रीत कौर, हस्सू के सरपंच नरेंद्र सिंह, चठ्ठा के सरपंच गुरचरण सिंह, असीर के सरपंच कुलदीप सिंह, टप्पी के पूर्व सरपंच पवन शर्मा, राजेश सारस्वत, सुखमंद्र सिंह, अमरीक सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र:  गरीब परिवारों को रजिस्ट्रियां बांटते एसडीएम मुनीश नागपाल।

No comments:

Post a Comment