Tuesday, March 8, 2011

राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत जिला में वर्ष 2010-11 के दौरान 174 लोगों के 1 करोड़ 51 लाख 75 हजार रुपए की राशि वितरित

सिरसा, 8 मार्च। राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत जिला में वर्ष 2010-11 के दौरान 174 लोगों के 1 करोड़ 51 लाख 75 हजार रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है
    यह जानकारी आज यहां उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन ने राजीव गांधी बीमा योजना के तहत चैक वितरित करने के पश्चात दी। उन्होंने आज स्थानीय समाज कल्याण विभाग कार्यालय में 28 लाभपात्रों को 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि के चैक वितरित किए। चैक प्राप्त करने वालों में 18 लाभपात्र सिरसा सब-डिवीजन, छह लाभपात्र डबवाली और चार लाभपात्र ऐलनाबाद सब-डिवीजन से संबंधित है।
    उन्होंने बताया कि राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 60 वर्ष की आयु के हरियाणा निवासी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु/पूर्ण स्थायी विकलांगता होने की स्थिति में एक लाख रुपए तथा आंशिक स्थायी विकलांगता होने की स्थिति में 25 हजार रुपए एवं 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, अनुभाग अधिकारी सुभाष चंद व अन्य अधिकारी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment