ओढां,
गांव भागसर में शहीद भगत सिंह क्लब व ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में गांव के सरपंच राज सिंह ढिल्लों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान कुलदीप गोस्वामी, पंच बलदेव प्रकाश, पूर्व पंच जंग सिंह, जोगेंद्र कंबोज, अजायब सिंह फौजी, मक्खन सिंह, समाजसेवी कुलदीप ढिल्लों, कुलविंद्र सिंह, भीम सैन, बलवंत सिंह, दविंद्र ढिल्लों और तेज सिंह सहित अन्य अनेक खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचों में बनवाला की टीम ने खारिया की टीम को 8 रन से और भागसर की टीम ने खुईयां नेपालपुर की टीम को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांव भागसर व बनवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें भागसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 63 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज लखबीर सिंह ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रनों और गुरमीत सिंह ने 4 चौकों सहित 17 रनों का योगदान दिया। बनवाला के गेंदबाज विकास ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट और मुकेश ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनवाला की टीम ने 9.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें बल्लेबाज विकास ने 4 चौकों सहित 20 रनों और विनोद ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। भागसर के गेंदबाज लखबीर सिंह ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट और गुरमीत सिंह ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बनवाला के विकास को दिया गया जिसने 20 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
छायाचित्र : 6ओडीएन 1.जेपीजी—ओढ़ां। विजेता टीम सरपंच व अन्यों के साथ।
गांव भागसर में शहीद भगत सिंह क्लब व ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में गांव के सरपंच राज सिंह ढिल्लों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान कुलदीप गोस्वामी, पंच बलदेव प्रकाश, पूर्व पंच जंग सिंह, जोगेंद्र कंबोज, अजायब सिंह फौजी, मक्खन सिंह, समाजसेवी कुलदीप ढिल्लों, कुलविंद्र सिंह, भीम सैन, बलवंत सिंह, दविंद्र ढिल्लों और तेज सिंह सहित अन्य अनेक खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचों में बनवाला की टीम ने खारिया की टीम को 8 रन से और भागसर की टीम ने खुईयां नेपालपुर की टीम को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांव भागसर व बनवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें भागसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 63 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज लखबीर सिंह ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रनों और गुरमीत सिंह ने 4 चौकों सहित 17 रनों का योगदान दिया। बनवाला के गेंदबाज विकास ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट और मुकेश ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनवाला की टीम ने 9.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें बल्लेबाज विकास ने 4 चौकों सहित 20 रनों और विनोद ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। भागसर के गेंदबाज लखबीर सिंह ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट और गुरमीत सिंह ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बनवाला के विकास को दिया गया जिसने 20 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
छायाचित्र : 6ओडीएन 1.जेपीजी—ओढ़ां। विजेता टीम सरपंच व अन्यों के साथ।
No comments:
Post a Comment