सिरसा, 10 मार्च- हरियाणा के बजट में प्रदेशवासियों के लिए अनेक योजनाओं के तहत धन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव करके सरकार ने जनहितैषी होने का प्रमाण दिया है। पूर्व सासद डा. सुशील इंदौरा ने हरियाणा के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र पर सर्वाधिक ध्यान दिया गया है और गन्ने का समर्थन मूल्य बढाने से लेकर अनेक लाभ देने का प्रस्तााव है। ग्रामीण विकास के लिए 1104 करोड रूपये खर्च करने का प्रस्ताव करके सरकार ने करीब सौ गांवों को टाउनशिप की तर्ज पर विकसित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कमोबेश यही स्थिति शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टर की है। जिनमें शहरों के विकास और जल निकासी, पेयजल, पर्याप्त बिजली व सफाई व्यवस्था पर करीब 1700 करोड रूपये खर्च करने का प्रस्ताव है। महिलाओं और बच्चों के लिए भी यह बजट अनेक उपहार लेकर आया है। जहां बुजुर्ग महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की गई है वहीं वरिष्ठ लोगों के लिए पुरस्कार व क्लब बनाए जा रहे हैं। पूर्व सांसद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुडा के मार्ग दर्शन में चल रही सरकार को अब तक की सर्वाधिक हितकारी सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार में प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास किया है। डा. इंदौरा ने कहा कि विरोधी लोग केवल बोलने के नाम पर आधारहीन बोल रहे हैं अन्यथा उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
No comments:
Post a Comment