Wednesday, March 9, 2011

12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट का समापन हुआ

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रो सम्पत सिंह मुख्य अतिथि थे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समापन समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, प्रो एम एस तुरान, प्रो धमेन्द्र, प्रो एचएल वर्मा, प्रो हरभजन बंसल, प्रो नवल किशोर, प्रो एस सी कुण्डू, प्रो बीके पूनिया, प्रो उषा अरोड़ा, डा आरके गुप्ता, डा बंदना पाण्डेय, डा राजीव, डा दलबीर, डा खजान सिंह, डा विक्रम कौशिक, डा नरसी राम, श्री अशोक अहलावत, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर खेल विभाग के निदेशक डा नीरज दिलबागी ने वर्ष 2011-12 की वार्षिक रिर्पोट भी प्रस्तुत की।  प्रो सम्पत सिंह व कुलपति डा एम एल रंगा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
    इस अवसर पर विधायक प्रो सम्पत सिंह ने कहा कि खेलों में भविष्य उज्ज्वल है और भारत के खिलाडिय़ों ने एशियाए व कामनवैल्थ खेलों में पदक जीत कर यह साबित किया है कि देश के खिलाड़ी विश्व में उच्च कोटि के है। उन्होने कहा कि राज्य व केन्द्रीय सरकार पदक विजेता खिलाडिय़ों को उच्च कोटि की खेल सुविधाएं व रोजगार उपलब्ध करवा रही है। अब खिलाड़ी मशहूर हस्तियां बन गई है और समाज का हर वर्ग उन्हे इज्जत व प्यार दे रहा है।
उन्होने कहा कि अब खेल के मैदानों में बहुत बच्चे आकर खेलों की तैयारियां करते है क्योकि हाल में देश के खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन के कारण युवाओं में एक नया जोश भरा है। प्रो सिंह ने कहा कि उन्हे विद्यार्थियों के बीच आकर बातचीत करना अच्छा लगता है क्योकि छात्र देश का भविष्य है और इन्हे देश की तरक्की में अपना पूरा योगदान देना चाहिए।
    विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने खिलाडिय़ों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं
और हर युवा को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि सम्पूर्ण विकास हो सके। विश्वविद्यालय में उच्चकोटि की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं।  विद्यार्थियों को इन सुविधाओं का भरपूर उपयोग करना चाहिए।  डा रंगा ने कहा कि विश्वविद्यालय में जल्द ही फुटबाल व बालीवाल के कोचो की नियुक्ति की जाएगी ताकि खिलाडिय़ों को इन खेलों मे अच्छी कोचिंग मिल सके और विश्वविद्यालय की एक मजबूत टीम तैयार हो सके। डा रंगा ने कहा कि अगले वर्ष से अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी
श्री विनोद कुमार का पुरूष वर्ग व मोनिका को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में एथलेटिक टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग में भगत सिंह हाउस व महिला वर्ग में राजगुरू हाऊस को दी गई है। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के प्रो हरभजन बंसल, पुरूष वर्ग में व महिला वर्ग में सुश्री नीशा चौधरी विजेता घोषित की गई। गैर शिक्षक कर्मचारियों ने शिक्षकों को क्रिकेट के एक रोमांचक मैच में हराया। 100 मीटर दौड़ में विनोद प्रथम, राकेश, द्वितीय व मंजीत तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में मोनिका प्रथम, मंजू दूसरे व राजेश तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड में विनोद प्रथम, राकेश, द्वितीय व मंजीत तृतीय स्थान पर रहे

फुटबाल, पुरूष, क्रास काउंट्री, पुरूष व महिला, बास्केट बाल, पुरूष व महिला, क्रिकेट, पुरूष, चैस, पुरूष व महिला, कब्बडी, पुरूष, टेनिस, पुरूष, बालीवाल शूटिंग, पुरूष, बालीवाल समैशिंग, पुरूष व महिला, टेनिस, पुरूष, इंटर हाउस टूर्नामैंट में विजेता खिलाडिय़ों व हाउसिस को पुरस्कृत भी किया गया।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट के समापन अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों के साथ विधायक प्रो सम्पत सिंह, कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान व अन्य।
फोटो-2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट के समापन अवसर पर एथलेटिक टीम चैम्पियनशिप महिला वर्ग में राजगुरू हाऊस के खिलाडिय़ों के साथ विधायक प्रो सम्पत सिंह, कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ।
फोटो-3
 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट के समापन अवसर पर एथलेटिक टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग में भगत सिंह हाउस के खिलाडिय़ों के साथ विधायक प्रो सम्पत सिंह, कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ।
फोटो-4
 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी मोनिका को पुरस्कृत करते विधायक प्रो सम्पत सिंह, कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ।
फोटो-5
 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 12वीं वार्षिक एथेलिटिक मीट के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी विनोद कुमार को पुरस्कृत करते विधायक प्रो सम्पत सिंह, कुलपति डा एम एल रंगा व कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ।

No comments:

Post a Comment