सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा ब्लॉक की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग हर माह जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ दिये जाने वाले राशन की कड़ी में आज 31 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूरपिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर अमल करते हुए सिरसा ब्लॉक की साध-संगत द्वारा हर हफ्ते एक दिन खुद भूखे रहकर दूसरों की सहायतार्थ राशन देते हैं, जिससे जरूरतमंद परिवारों को यह राशन वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर की साध-संगत परमार्थ के साथ-साथ सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। श्री इन्सां ने कहा कि जो लोग अति जरूरतमंद होते हैं, उन्हें साध-संगत द्वारा हर माह की पहली तारीख को फूड बैंक के माध्यम से राशन वितरित किया जाता है, जिसमें घरेलू जरूरत का हर सामान जैसे दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, नमक, मिर्च इत्यादि हर सामान उपलब्ध होता है। आज राशन वितरण से पूर्व नामचर्चा भी आयोजित की गई, जिसकी शुरूआत कविराज भाईयों द्वारा विनती का शब्द बोलकर की गई। इस अवसर पर 15 मैम्बर सुरेन्द्र इन्सां, सात मैम्बर जीत राम इन्सां, सतीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य हरी सिंह इन्सां, मदन लाल इन्सां, सुरेश इन्सां, सागर इन्सां, ओमप्रकाश वधवा, दर्शन इन्सां, सुरेन्द्र छाबड़ा, नरेश इन्सां सहित भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 3 को
सिरसा। सिरसा ब्लॉक की मासिक नामचर्चा जिला के गांव नेजिया स्थित नेजिया डेरा में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय प्रात: 9 से 11 बजे का रखा गया है, जिसके लिए स्थानीय रानियां रोड व कीर्तिनगर से साध-संगत की सहायता हेतु वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यह वाहन प्रात: 8:30 बजे चलेंगे। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नामचर्चा में पहुंचे और भजन बंदगी का लाभ उठाएं।
ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 3 को
सिरसा। सिरसा ब्लॉक की मासिक नामचर्चा जिला के गांव नेजिया स्थित नेजिया डेरा में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय प्रात: 9 से 11 बजे का रखा गया है, जिसके लिए स्थानीय रानियां रोड व कीर्तिनगर से साध-संगत की सहायता हेतु वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यह वाहन प्रात: 8:30 बजे चलेंगे। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नामचर्चा में पहुंचे और भजन बंदगी का लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment