सिरसा। भारत पाकिस्तान के सैमीफाईनल मैच के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला पुलिस द्वारा रात्रि भर नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिलाभर में तथा जिला के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमाओं के साथ करीब 60 नाके लगाए गए तथा अने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। नाईट डोमिनेशन अभियान में जिला के तीनों उपपुलिस अधीक्षक पूर्णचंद पंवार उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार व डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबूलाल यादव की अगुवाई में जिलाभर में रात्रिभर पुलिस अल्र्ट रही। इस अभियान में जिला के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारी, पीसीआर तथा मोटरसाइकिल राइडर भी शामिल रहे। जिला की करीब 70 प्रतिशत पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान में भाग लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया। नाईट डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वकप के दौरान भारत पाक के बीच हो रहे सैमीफाईनल मुकाबले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्द्ेश्य से किया गया था, इस दौरान पूर्ण रूप से जिलाभर में शांति रही। इस दौरान जिलाभर में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस द्वारा सैंकड़ों संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई तथा अनियमितताएं पाए जाने पर दर्जनभर वाहनों को चालान काटे गए व कब्जे में लिए गए।
No comments:
Post a Comment