Friday, April 1, 2011

छात्रों व शिक्षकों ने किया रक्तदान

सिरसा 
 पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने आज स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रोफैसर प्रिंस शर्मा ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कॉलेज के विद्यार्थी समय-समय पर मानवता भलाई के कार्यों में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में आज कॉलेज के 20 शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर प्रोफैसर प्रिंस शर्मा ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और न ही इसे पैदा किया जा सकता है। उन्होंने कहा  कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने बताया कि रक्तदान कर किसी जरुरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। वहीं शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या श्रीमति चरणप्रीत कौर इन्सां ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी मानवता भलाई के कार्यों हेतू सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जिसे किसी व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान करने वालों में प्रोफैसर प्रिंस शर्मा व अनुपमा शर्मा, छात्र हरविंद्र सिंह, सत्यपाल, विकास, अमित, मंजु राठी, प्रभदीप, किरण, सोनम, सोनिया, सुमन, पिंकी, संदीप, रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, रिशु, ममता, नीतू व अनुराधा शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment