सिरसा, 26 मार्च (): केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अजय माकन का स्थानीय कांग्रेस भवन में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा की अध्यक्षता में आयोजित भव्य समारोह में खोसा ने जिला कांग्रेस की ओर से शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माकन ने कहा कि यहां के कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जिलावासियों के लिए हमेशा बेहतरीन कार्य किया है और कार्यकत्र्ताओं को पूरा सम्मान दिलवाया है। खेल मंत्री ने सिरसा को संतों व ऋषि मुनियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के नामधारी समुदाय ने खेलों में विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उनकी लग्र, तपस्या और मेहनत को देखते हुए खेलों के लिए जो भी उनसे बन पड़ेगा वे अवश्य करेंगे। उन्होंने जिला के कांग्रेस नेताओं और नामधारी समुदाय के लोगों को दिल्ली आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सब आएं ताकि बैठकर यहां के लोगों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इससे पहले सांसद डा. अशोक तंवर ने केंद्रीय खेल मंत्री का सिरसा में स्वागत करते हुए कहा कि नए सिरे से विकास के नए द्वार खोलने के लिए माकन पहली कड़ी के रूप में सिरसा पधारे हैं और अब ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने पार्टी व जिलावासियों के लिए माकन के आगमन को अत्यंत भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उनके आने से अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू होंगी। खोसा ने यहां के लोगों के लिए खेल व अन्य क्षेत्रों में विशेष योजनाएं देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, भरत ङ्क्षसह बैनीवाल, भूपेश मेहता, लादूराम पूनिया, अमित सिहाग, सुरजीत भावदीन, कैलाश रानी, मोहन लाल डैरोलिया, ओमप्रकाश केहरवाला, महेंद्र शर्मा, विक्रमजीत ङ्क्षसह एडवोकेट, संगीत कुमार, कमलेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: कांग्रेस भवन में जनसमुदाय को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अजय माकन।
No comments:
Post a Comment