हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खिलाडिय़ो ने 9वे नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की पुरूष, बास्केटबाल व महिला, बालीवाल, शाट पुट व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल, भिवानी में आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार ने खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर मुबारकबाद दी।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि फ्रोलिक-2011 में विश्वविद्यालय के महिला खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीते जिनमें से 2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक व 2 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
डा नीरज दिलबागी ने बताया कि विश्वविद्यालय की बास्केटबाल, पुरूष टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 67-54 अंको से हराया। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय की बालीवाल, महिला टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 3-2 से हराया। डा दिलबागी ने बताया कि 100 मीटर दौड़, महिला, में मोनिका व शाटपुट, महिला में मनीषा ने स्वर्ण पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में मंजू ने रजत पदक व मोनू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो मनीषा ने कंास्य पदक जीता। टीम का नेतृत्व सहायक निर्देशक शशी भूषण लूथरा व प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार ने किया।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की बालीवाल विजेता टीम के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार।
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खिलाडिय़ो ने 9वे नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की पुरूष, बास्केटबाल व महिला, बालीवाल, शाट पुट व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल, भिवानी में आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार ने खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर मुबारकबाद दी।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि फ्रोलिक-2011 में विश्वविद्यालय के महिला खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीते जिनमें से 2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक व 2 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
डा नीरज दिलबागी ने बताया कि विश्वविद्यालय की बास्केटबाल, पुरूष टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 67-54 अंको से हराया। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय की बालीवाल, महिला टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 3-2 से हराया। डा दिलबागी ने बताया कि 100 मीटर दौड़, महिला, में मोनिका व शाटपुट, महिला में मनीषा ने स्वर्ण पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में मंजू ने रजत पदक व मोनू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो मनीषा ने कंास्य पदक जीता। टीम का नेतृत्व सहायक निर्देशक शशी भूषण लूथरा व प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार ने किया।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की बालीवाल विजेता टीम के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार।
No comments:
Post a Comment